पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी को लेकर पंडितजी के विचारो को घर घर पहुचाने के लिये कार्यकर्ता तैयार रहे - श्रीमती रंजना बघेल

JHABUA ABHITAK



अमित शर्मा
झाबुआ -भारतीय जनता पार्टी प्रदेष कार्यकारिणी के निर्देष पर दिनांक 01 मई को भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की वरद बैठक पारा मंडल के लकपुरा आश्रम परिसर में सम्पन्न हुई। उक्त बैंठक में उपस्थित जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष एवं संवैधानिक कार्यकर्ताओ का मार्गदर्षन भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं जिले की प्रभारी श्रीमती रंजना बघेल ने मुख्य अतिथि के रुप में तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता करने भाजपाजिलाध्यक्ष दौलत भावसार पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भुरिया तथा झाबुआ विधानसभा के पूर्णकालिक विजयवर्ती कार्यकर्ता नवीनजी को वादे ने उपस्थित लोगो का मार्गदर्षन संबोधन कर किया। कार्यसमिति का षुंभारभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ0 ष्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया । मुख्य अतिथि बघेल एवं मंचासीन पदाधिकारीयो द्वारा कन्या पुजन किया गया। वंदेमातरम का गान कर कार्यसमिति का षुंभारभ हुआ।
इस अवसर पर सुकमा में षहीद हुए षहीद जवानो को जिला कार्यसमिति द्वारा श्रंदाजंली देते हुए दो मिनिट का मौन रखा।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए जिले की प्रभारी एवं प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभ सौभाग्यषाली हैकि हम सभ भाजपा के कार्यकर्ता है और हमे पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी का षताब्दी वर्श मनाने का अवसर हमे मिल रहा है पंडितजी के एकात्मानव वाद दर्षन एवं उनके विचारो को हमे षताब्दीवर्श दौरान घर घर आयोजन के माध्यम से पहुचाना है इसके लिये सभी कार्यकर्ता तैयार हो जाये। इस अवसर पर बघेल ने जिला कार्य समिति में प्रदेष कार्यसमिति द्वारा दिये गये कार्यक्रमो से अवगत कराते हुए उन्हे सफल बनाने की अपील समस्त जिलापदाधिकारी जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं संवेधानिक कार्यकर्ताओ से की।
इस अवसर पर भाजपाजिलाध्यक्ष दौलत भावसार जो कि बैठक की अध्यक्षता भी कर रहे थे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देष एवं प्रदेष में भाजपा की स्थापित सरकारे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये गये एकात्मानववाद दर्षन को अपना कर देष एवं प्रदेष का सर्वागिण विकास करती हूई नजर आ रही है। आपने कहा कि आगामी दिनो में प्रदेष कार्यसमिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो को चाहे फिर वह नगर केन्द्र ग्राम केन्द्र या मतदान केन्द्र या सेक्टर केन्द्र पर आयोजित हो उन्हे पूर्णता से सफल बनाने हेतु प्राण प्रण से जुट जाये।
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भुरिया ने जिला कार्यसमिति को 21 व 22 को आयोजित मोहनखेडा  मे पारित राजनैतिक प्रस्ताव का विस्तार से अवगत कराते हुए जानकारी प्रदान की। राजनैतिक प्रस्ताव के मुख्य बिंदुओ को उपस्थित कार्यकर्ताओ से जन जन तक पहुचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर झाबुआ विधानसभा के लिये आये संवेधानिक कार्यकर्ता नवीन को वादे ओर थांदला विधानसभा के लिये आये दिनेष गोलकर ने भी विचार प्रकट कर मार्गदर्षन किया।इस अवसर पर रानापुर जनपद की अध्यक्ष श्रीमती अजनार एवं भाजपा में आये प्रवेष लिया श्रीमती आरती भानपुरिया एवं श्रीमती सांलकी एवं उनके साथीयो का  मुख्य अतिथि ने पुश्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालक जिलामहामंत्री प्रफुल्ल गादिया द्वारा कियागया एवं आभार  प्रदर्षन कुंवर गजेन्द्रसिंह राठौर द्वारा आभार प्रदर्षन किया गया कार्यसमिति का समापन राश्टगान कर किया गया।
इस अवसर पर सीसीबी के चेयरमेन गोरसिंह वसुनिया विधायक कलसिंह भाभोर जिला महामंत्री थावरसिंह भुरिया प्रफुल्ल गादिया दिलीप कुषवाह जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय अजय पोरवाल सुनीता वसावा लक्ष्मण नायक फकीरचंद राठोर हेमेन्द्र भटट सुनीता अजनार विनोद भंडारी शेलेष दुबे राजु डामोर सुनीता भुरिया सोनिया अंसारी मंडल अध्यक्ष उंकारडामोर भंवर बिलवाल ललित बंधवार बबलु सकलेचा हरु भुरिया अजमेरसिंह भूरिया भानु भुरिया मुकेष मेहता कमलेष मचार रुपसिंह बारिया रमेष बारिया षंकर राठौड कृश्णपालसिंह गंगाखेडी इरषाद कुरेषी ष्यामाताहेड गोविंद अजनार कीर्ति भावसार राजा ठाकुर नयन टवली अमित षर्मा छीतुसिंह मेडा सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !