जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति मंच के सातवें आयोजन में नन्हें बच्चों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियां

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित यातायात पार्क में शनिवार रात को अभिव्यक्ति मंच का सातवां आयोजन हुआ। जिसमें नन्हें बच्चों द्वारा नृत्य, गायन आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी गई, जिसे उपस्थितजनों की काफी सराहना मिली।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती कांता श्रीवास एवं निर्णायक सुस्मिता आचार्य द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। पश्चात् रिद्धि त्रिवेदी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जिसके बाद बच्चो द्वारा प्रस्तुतिया देना शुरू किया गया। प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें नन्हे बच्चो द्वारा नृत्य-गायन की अद्भुत प्रस्तुतिया दी गई, जिससे देखकर सभी दंग रह गए।
पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम पश्चात् विजेता बच्चों को पुरस्कार रानापुर थाना प्रभारी निर्मलकुमार श्रीवासव की ओर से प्रदान किए गए। प्रथम क्रेी भवेल, द्वितीय पहल यादव एवं तृतीय चीनी रूनवाल रहीं। तीनो प्रतिभाओ की घोषणा निणार्यक सुस्मिता आचार्य द्वारा की गई। इसके साथ ही प्रोत्साहन पुरस्कार ति त्रिवेदी, षा जैन एवं सौम्या भदौरिया को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विष रूप से पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया एवं एसडीओपी एसआर परिहार भी उपस्थित थे। अगले शनिवार के आयोजन के लिए शुक्रवार की शाम 7 बजे गार्डन पर पंजीयन कार्य होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !