झाबुआ पुलिस ने नगर में हो रही मोटरसाइकिल चोरीयो का पर्दाफाश किया ,आरोपी पुलिस गिरफ्त में,13 मोटरसाइकिल जप्त

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ - झाबुआ नगर में पिछले माह से कई मोटरसाइकिल चोरियों की घटना निरंतर हो रही थी जिस पर आज झाबुआ पुलिस ने अंकुश लगाया। एस पी जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 25 को झाबुआ थाने पर पर फरियादि दीपक तनपुरे व मनीष  गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात बदमाश उनके वाहन चुरा कर ले गया जिस पर चोरी के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेकर रात्रि गश्त में वाहन चेकिंग के निर्देश दिए।  28 अप्रैल रात्रि को जेल चौराहे पर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल क्रमांक ले जाते हुए तैनात आरक्षक द्वारा रोकने पर पूछने पर उसने अपना नाम सुरेश पता नजरुं अलावा भील निवासी का काङ्कुआ जिला धार का बताया कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी राकेश, रामसिंह, निलेश,करण हसरु के साथ चोरी के लिए आना बताया गया।

शेष आरोपियों की तलाश में दबिश देकर पकड़ा तथा झाबुआ थाने पर बारीकी से पूछताछ करने पर राकेश ने अपने साथियों के साथ में आठ मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया। अभी तक आरोपियों से झाबुआ से कुल 13  मोटरसाइकिल बरामद की गई हे जिसकी कीमत करीब पाँच लाख रुपए है ।एक अन्य प्रकरण में आरोपी राकेश द्वारा उदयगढ़ के धर्मेंद्र को 9,000 में चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने पर धारा 411 के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही श्री एसपी जैन के कुशल मार्गदर्शन पर एडिशनल SP रचना भदोरिया ,एसडीओपी एस आर परिहार ,थाना प्रभारी आरसी भास्करे, एवं टीम द्वारा की गई पुलिस टीम को SP जैन ने 10000 दस हजार रूपये नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !