अमित शर्मा
झाबुआ ।रविवार को नगर की आन बान और की प्रतिक कही जाने वाली हाथीपावा की पहाडियों पर पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन के नेतृत्व में पूरे नगर के विभिन्न समाजों ,स्वयं सेवी संस्थाओ , धार्मिक संस्थाओं, समाज सेवियों की उपस्थिति मे प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक 3 घंटे तक करीब 8000 विभिन्न प्रजातियों के वृक्षो के रोपण के लिये श्रमदान करके खंतिया निर्माण का कार्य किया जावेगा । इसी को लेकर शुक्रवार की रात्री को स्थानीय पैलेस गार्डन में पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन के नेतृत्व में नगर के विभिन्न समाजनों, संस्थाओं, महिलाओं आदि की विा बैठक का आयोजन श्रमदान में सहभागिता को लेकर किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन ने अपने संबोधन की शुरूवात सा्थी हाथ बढाना, एक अकेला थक जायेगा मिल कर पेंड लगाना के साथ करते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्षों का लगाया जाना अब बहुत ही जरूरी हो गया है । उन्होने कहा कि इस पुनित कार्य के तहत पुलिस विभाग द्वारा आंवला, निम्बु, अमरूद एवं नीम के करीब 5 फीट तक के पौधे उपलब्ध कराये जावेगें । श्री जेन ने कहा कि ये वृक्ष जहां पर्यावरण मित्र की भूमिका निभाते है वही आयुर्वेदिक गुणों से भरपुर होने से मानवीय आरोग्य के लिये भी महत्वपूर्ण औाधिय गुणों से परिपूर्ण होते है । श्री जैन ने कहा कि जुलाई के प्रथम पखवाडे मे हाथीपावा की टेकरी पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण में नगरवासियों को सपरिवार सहभागी होना है । यहां 8 हजार वृक्षों के रोपण के साथ ही उन्हे जीवित रखने की व्यवस्था भी आप सभी के सहयोग से होगी । झाबुआ के लोगों को इसके संकल्प लेना होगा । तथा नगर का हर व्यक्ति अपनी शक्ति का रचनात्मक प्रकटीकरण करेगा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हाथीपावा की पहाडी हरीभरी होने के साथ ही पूरे जिले की अन्य पहाडियों को भी हरी भरी करने की प्रेरणा मिलेगी और हम सभी का संकल्प साकार होगा । श्री जैन ने स्वच्छता अभियान के बारे मे विचार व्यक्त करते हुए खरगौन शहर का उदाहरण दिया कि दे के 17 शहरों में स्वच्छ नगरों में उसका चयन हुआ है इसका अनुसरण झाबुआ में भी होना चाहिये । उन्होने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में झाबुआ की पहचान पूरे दे में होगी । श्री जैन ने प्रत्येक वृक्ष के पास अपने परिजनों की स्मृति में नाम पट्टिका लगाने के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि 1 हजार से अधिक पट्टीकाओ की फिलहाल व्यवस्था करली गई है ।
ईस अवसर पर इतिहासविद् डा. केके त्रिवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री जेन के प्रयासों से वृक्षारोपण कार्य एक जन आन्दोलन के रूप में खडा हो गया है ।अभी तक वृक्षारोपण के नाम पर लाखो करोडो खर्च हां चुके है । हालांकी इस कार्यमें शिवगंगा अभियान की पर्यावरण सरंक्षण में अहम एवं सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक श्री जैन के जुझारूपन के चलते निशचित ही हाथीपावा की पहाडिया हरीभरी होना तय है ।उन्होने गायत्री परिवार के इसी क्रम में चल रहे प्रकल्प की भी सराहना की । विनोद जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नमानी गंगे के तहत अखिल विव गायत्री परिवार की कार्ययोजना के बारे में बताया ।श्री शर्मा ने भी गडवाडा का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोगों के प्रयासों से वहां हरियाली आच्छादित हुई है । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने भी पूरे नगर से आज रविवार को हाथीपावा टेकरी पर होने वाले सामूहिक श्रमदान मे नगरवासियों से सहभागी होने का आव्हान किया ।सुधीर कुवार ने भी वृक्षों की महत्ता पर विचार व्यक्त किये।सुश्री रूकमणी वर्मा ने अपने संबोधन में मातृ शक्ति द्वारा पूरी सहभागिता करने के साथ ही हर मोहल्ले में नालियों के किनारें वृक्षो का पनपाने का सुझाव दिया ।
इस अवसर पर नगर मे पालिथिन मुक्ति के तहत सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर ने अखबार से बनाईगई कागज की थैलियों के लिये रद्दी अखबार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया । पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कागज की थैलियों का वितरण बस स्टेंड के व्यापारियों को किया गया । कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार प्रर्दान ओमजी शर्मा द्वारा किया गया ।