अमित शर्मा
झाबुआ- जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आज दिनांक 25 मई 2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन के निर्देशानुसार रामा विकासखण्ड के थाना कालीदेवी अंतर्गत स्थित आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ओर अभिनव पहल करते हुए समर्थ संगिनी योजना का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया, महिला सेल प्रभारी श्रीमति तारा मंडलोई, जिला महिला साक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस. बघेल, थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक एम.एल. गौड़ तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दिया गया। कार्यक्रम में कुल 112 आशा / आंगनवाड़ी सदस्याएं उपस्थित हुई। कार्यक्रम का मूल उद्देशय आशा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ जोड़कर सतही स्तर तक जाकर महिलाओं के हितो की रक्षा करना तथा बढ़ते महिला अपराधों में कमी लाना है।
इस योजनांतर्गत प्रत्येक बीट में आशा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस कर्मचारी (बीट प्रभारी) के दल का गठन किया जाकर समर्थ संगिनी सदस्याओ का उपयोग ग्राम रक्षा समिती की भांति किया जा सकेगा। सर्वोच्च कार्य करने वाली सदस्याओ को 15 अगस्त / 26 जनवरी पर सम्मानित भी किया जाएगा।