नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिये हर वार्ड में ,ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन किया जाएगा

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए झाबुआ शहर के हर वार्ड में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगरीय निकाय झाबुआ में 26 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 01 में, 11.00 से 12 बजे तक कॉलेज मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक कमला नेहरू मार्ग गली न. 1में, 2.00 बजे से 3.00 बजे तक कमला नेहरू मार्ग गली नं. 2 में, 3.00 बजे से 5 बजे तक गायंत्री गली न. 1 व 2 में ईव्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा। 
27 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 02 में, कैलाश मार्ग में, 11.00 से 12 बजे तक कैलास मार्ग गली न. 1 व 2 में, 12.00 से 01.00 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में ई व्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा। 
29 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 03 मौलाना आजाद मार्ग में, 11.00 से 12 बजे तक मारूती नगर , रोहीदास मार्ग में, 1.00 से 03.00 बजे तक नेहरू मार्ग में, 4.00 से 5.00 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में, 3.00 बजे से 5 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में, 30 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 04 जगमोहनदास मार्ग, में, 11.00 से 12 बजे तक रोहीदास मार्ग एवं नेहरू मार्ग में, 1.00 बजे से 3.00 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में, 31 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 05 में, 11.00 से 12 बजे तक चन्द्रशेखर आजाद मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक सरदार भगतसिंह मार्ग में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक राधाकृष्ण मार्ग में, 4.00 बजे से 5 बजे तक लक्ष्मीबाई मार्ग एवं रोहीदास मार्ग में, ई व्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा।
01 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 06 में, 11.00 से 12 बजे तक राधाकृष्ण मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक तुलसी गली में, 2.00 बजे से 3.00 बजे तक चन्द्रशेखर आजाद मार्ग में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक सरदार भगतसिह मार्ग एवं लक्ष्माबाई मार्ग में, 4.00 बजे से 5 बजे तक रोहीदास मार्ग में, 2 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 07 में, 11.00 से 12 बजे तक सुभाष मार्ग एवं सरदार भगतसिह मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक कालीदास मार्ग में,  3.00 बजे से 4.00 बजे तक पावर हाउस रोड में, 4.00 बजे से 5 बजे तक चन्देशेखर आजाद मार्ग में, 3 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 08 में, 11.00 से 12 बजे तक सुभाष मार्ग व कस्तुरबा मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक नेहरू मार्ग में, 3.00 बजे से 5 बजे तक रामद्वारा गली में, 5 जून को प्रातः 10.00 से 12 बजे तक वार्ड क्रमांक 09 में, 12.00 से 01.00 बजे तक भोज मार्ग में, 2.00 बजे से 5 बजे तक माली सेरी गली न.1 व 2 में, 6 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 10 में, 11.00 से 01 बजे तक बसंत कॉलोनी, ब्लांक कॉलोनी में, 2.00 से 03.00 बजे तक ऑफीसर्स कॉलोनी में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक एरिगेशन कॉलोनी में, 4.00 बजे से 5 बजे तक सरदार पटेल मार्ग में, 7 जून को प्रातः 10.00 से 01.00 बजे तक वार्ड क्रमांक 11 में, 2.00 बजे से 5 बजे तक रातीतलाई, मोजीपाडा में, 8 जून को प्रातः 10.00 से 05.00 बजे तक वार्ड क्रमांक 12 में एवं गोपाल कालोनी में, 9 जून को प्रातः 10.00 से 12 बजे तक वार्ड क्रमांक 13 में, 12.00 से 01 बजे तक किशनपुरी में, 4.00 बजे से 5 बजे तक पोलिटेक्नीक कॉलेज माधोपुरा में, 12 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 14 में, 11.00 से 01 बजे तक कृषि फार्म में,  2.00 से 03.00 बजे तक सरदार पटेल मार्ग, रामकृष्ण नगर में, 3.00 बजे से 5 बजे तक डी.आर.पी.लाईन में, 13 जून को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक वार्ड क्रमांक 15 में, 12.00 से 02 बजे तक सरदार पटेल मार्ग में, 3.00 से 05.00 बजे तक गेल कॉलोनी व चर्च कॉलोनी में, 14 जून को प्रातः 10.00 से 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 16  एवं चेतन्य मार्ग में, 15 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 17 में, 11.00 से 03 बजे तक महात्मा गॉधी मार्ग मे, 3.00 से 05.00 बजे तक विवेकानंद कॉलोनी एवं लक्ष्मीनगर में, 16 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 18 में, 11.00 से 12 बजे तक रोहीदास मार्ग,  12.00 बजे से 01.00 बजे तक जेल के पीछे एवं टीचर्स कॉलोनी, 2.00 से 03.00 बजे तक हरिजन कॉलोनी में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक महात्मा गॉधी मार्ग में, चैतन्य मार्ग, 4.00 बजे से 6 बजे तक सिद्धेश्वर कॉलोनी में ई व्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !