अमित शर्मा
झाबुआ - प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना अंतर्गत खरीब 2016 मौसम की फसल की कटाई के बदले फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर फसल के बीमा के नाम पर 200, 100 रूपये की रसीद काटकर भोली भाली आदिवासी जनता को गुमराह कर रहे 4 आरोपियो को झाबुआ पुलिस ने पकड़ा हे । टीआई भास्करे ने बताया की आरोपी कुलदीप पिता कालुसिंह चौहान,गौतम पिता प्रेमसिंग चौहान नवलसिंह पिता छगन सिंह सोलंकी ,मगन पिता भरसिंह फर्जी तरीके से फसल बिमा के नाम पर वसूली कर रहे थे जिसकी सुचना जामसिंह मंदौड़ सरपंच चरोलिपडा ने लिखित में रिपोर्ट करी थी। मामले को सज्ञान में लेते हुए टीआई भास्कर ने चारो को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से रूपये लेने वाली रसीद कट्टा ,सील व् दस्तावेज जप्त करे । टीआई ने बताया की इनके पास किसी प्रकार का कोई रजिस्टर्ड कार्ड नहीं था यह लोग एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इण्डिया लिमिटेड प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के अंतर्गत 100, 200 रूपये की रसीद काट कर पैसे ले रहे थे । चारो आरोपियों पर 420/34 अपराध पंजीबद्व किया हे । इन्हें न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।