झाबुआ क्राइम ब्रांच की टीम ने एक लाख की अवैध शराब पकड़ी

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ- पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री महेश चंद जैन के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम व थाना थांदला की पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 25.05.2017 को आरोपी दिलीप पिता पुनमचंद कटारा, निवासी नवापाडा को अवैध रूप से महिन्द्रा मैक्स वाहन क्रं. एमपी-45 सी-0241 में शराब परिवहन करते कब्जे से 05 पेटी हैवर्डस बीयर, 39 पेटी प्रेसिडेंट बीयर, 04 पेटी गोवा व्हीस्की, 04 पेटी मेकडोवल शराब, 02 पेटी हेवर्डस डिब्बे वाली बीयर कुल किमती 1,03,680/-रू. मय वाहन के जप्त कर गिर. किया गया। थाना थांदला के अपराध क्रं. 224/17 धारा 34(2),36,46 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !