अमित शर्मा
झाबुआ -झाबुआ पुलिस के द्वारा नयी व्यवस्था शुरू की गई है, कोई भी व्यक्ति, जिसका मोबाइल गुम हुआ है, वह मोबाइल के बिल के साथ एक सादा कागज पर आवेदन लिख कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन कर सकता है। आवेदक के आवेदन प्राप्ति के पश्चात् मोबाइल की तलाश की जाती है और मोबाईल मिलने पर बिना किसी औपचारिकता के कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपुर्द कर दिया जाता है,
आज झाबुआ में पुलिस अधीक्षक जैन ने एसपी कार्यालय पर तिन लोगो को मोबाईल सुपुर्द करे । विगत एक सप्ताह में 10 से अधिक आवेदन पत्र मोबाइल गुम होने के प्राप्त हो चुके है, जिनमें से आज 03 आवेदक के मोबाइल का पता चलने पर अन्हे कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किये जा चुके है।पूर्व में जिन व्यक्तियों के मोबाइल गुम हो जाते थे, वह गुम मोबाइल की रिपोर्ट थाना में लिखवाने तथा गुम मोबाइल की पतारसी हेतु परेशान होते रहते थे।
इनके मिले मोबाईल----
1-दिनांक 30.05.2017 को कु.शानू पिता रफीक हुसेन, निवासी रोहिदास मार्ग झाबुआ का गुम मोबाइल मिलने पर उन्हे सुपुर्द किया गया।
2-दिनांक 31.05.2017 को कलेक्ट्रेट झाबुआ में पदस्थ प्रदीप रामावत का गुम मोबाइल मिलने पर उन्हे सुपुर्द किया गया।