सांसद भूरिया के नेतृत्‍व में देवझिरी से ककराना तक निकाली जाएगी नर्मदा "शुद्धिकरण" यात्रा,सवा पांच क्विंटल दूध से किया जाएगा अभिषेक

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा
झाबुआ। 4 मार्च शनिवार को प्रात: 7 बजे से झाबुआ निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल देवझिरी स्थित भूतभावन महादेव मंदिर परिसर से ककराना तक कांग्रेस एवं आमजनों द्वारा निकाली जाने वाली नर्मदा शुद्धीकरण यात्रा प्रारंभ होगी जो झाबुआ, राणापुर, उदयगढ़, कनास, जोबट, अलीराजपुर होती हुई ककराना पहुंचेगी। जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर एवं आस-पास के जिलों से हजारों की संख्‍या में कांग्रेस एवं आमजन सम्मिलित होंगे। उक्‍त जानकारी जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष सरदारसिंह पटेल, कार्यवाहक अध्‍यक्ष महेश पटेल एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने संयुक्‍त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल देवझिरी से कांग्रेसजन एवं आमजन वाहन रैली के माध्‍यम से विभिन्‍न मार्गों से होते हुए ककराना पहुंचेंगे। झाबुआ में राजगढ़ नाका पर नर्मदा यात्रा का स्‍वागत किया जाएगा वहीं ढेकल, राणापुर उदयगढ, कनास, जोबट, आंबुआ, अलीराजपुर, उमराली, सोंडवा, वालपुर, कुलवट होते हुए ककराना पर पहुचेगी एवं विभ्न्नि स्‍थलों पर नर्मदा यात्रा का स्‍वागत किया जाएगा। ककराना पहुंचने के पश्‍चात भूरियाजी के नेतृत्‍व में हजारों लोगों एवं साधुसंतों के सानिध्‍य में पवित्र नर्मदा मैया का विधीविधान से मंत्रोच्‍चार के साथ पूजन-पाठ कर सवा पांच क्विंटल दुध से नर्मदा मैया का अभिशेक कर शुद्धिकरण किया जाएगा तथा नर्मदा मैया की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन भी यात्री समिति द्वारा किया गया है। ज्ञातव्‍य है कि मॉ नर्मदा मैया जो कि पूरे प्रदेश एवं देश की जीवन दायिनी मानी जाती है जिसका आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में हरियाली छाई हुई है तथा कृषि के माध्‍यम से लाखों लोगों एवं वन्‍यजीव प्राणियों का हजारों वर्षों से भरण पोषण कर रही है। लेकिन पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के नाम से निकाली गई ‘’नमामी देवी नर्मदे’’  नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एवं भाजपा द्वारा अमरकंटक से लेकर ककराना तक अपनी यात्राएं निकालकर अपनी स्‍वार्थ की नीति से नर्मदा के नाम का दुरूपयोग किया है। भाजपा व मुख्‍यमंत्री ने नर्मदा के नाम से अपनी स्‍वार्थ व राजनैतिक की रोटियां सैकने में लगे है। तथा अपने स्‍वार्थ की सिद्धी के लिए नर्मदा मैया के नाम का दुरूपयोग कर नर्मदा के तट को दुषित किया है। नर्मदा सेवा के नाम पर जनता की गाढी कमाई का सरकारी खजाने से करोड़ो रूपया निकाल कर खर्च कर भ्रष्‍टाचार को बडावा दिया गया। नर्मदा यात्रा के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री व्‍यापम, डंपर, राशन, पोषण सहित अन्‍य बड़े-बड़े घोटालों से जनता का ध्‍यान भटकाने का कुसित प्रयास करने में लगे हैं तथा जनता‍ की कमाई का रूपया बर्बाद कर अपने व अपने आपको महामंडित करने में लगे हैं। जिला कांग्रेस ने सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्‍व में देवझिरी से ककराना तक निकाली जा रही नर्मदा शुद्धिकरण यात्रा में क्षेत्र की जनता व कांग्रेसजनों एवं नर्मदा मैया के परम भक्‍तों से भी शामिल होकर नर्मदा शुद्धिकरण यात्रा को सफल बनाने की अपील की। ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !