भगौरिया पर्व में ड्रेस कोड में आने वाली उत्कृष्ट टोली को प्रशासन करेगा पुरस्कृत ,आने वाले लोगो को पिलाया जाएगा ठण्डा शर्बत

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ -झाबुआ जिले में 6 मार्च से 12 मार्च तक मनाये जाने वाले भगौरिया उत्सव के दौरान इस बार प्रशासन द्वारा आमजन को व्यवस्थाएॅ दी जा रही है। ताकि भगौरिया उत्सव का आनंद लोग अच्छे से ले पाये।
भगौरिया उत्सव में गॉवों से सजधज कर आने वाली टोलियों अपनी परंपरागत वेशभूषा में आती है। महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले चॉदी के परंपरागत गहने आकर्षण का केन्द्र रहते है। सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने के लिए इस बार शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उत्सव के दौरान जो टोली ड्रेस एवं गहनों के साथ उत्कृष्ट दिखाई देगी उसे पुरस्कृत किया जायेगा।
भगोरिया उत्सव के दौरान उत्सव में सहभागिता करने वाले लोगो को शासन द्वारा ठण्डा शर्बत पिलाया जाएगा। शुद्ध पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
मंच पर प्रस्तृति देने वाले युवाओं को दिये जायेगे उपहार----
प्रशासन द्वारा भगौरिया हाट में मंच एवं माईक की व्यवस्था भी की जाएगी। मंच पर आकर सामाजिक कुरीतियो, दहेज दापा, नशा,बाल विवाह इत्यादिको रोकने  पर भाषण देने वाले, गीत, नाटक, इत्यादि की प्रस्तृति देने वाले युवाओं एवं मण्डलियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिये जायेगे। भगौरिया उत्सव के दौरान जो गॉव प्रस्तृति में सहभागिता करेगा उस गॉव को पांच फलदार पौधे निःशुल्क दिये जायेगे।
नुक्कड नाटक रहेगे आकर्षण का केन्द्र----
भगोरिया उत्सव के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए नुक्कड नाटक दल द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
भगौरिया उत्सव के दौरान निर्देशानुसार व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने आज बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीईओं जिला पंचायत अनुराग चौधरी एडीएम श्री दिलीप कपसे, एडीएम श्री वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक 4 मार्च को अपरान्ह 4 बजे----
भगौरिया उत्सव के दौरान व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए 4 मार्च को अपरान्ह 4 बजे एसडीएम, सीईओ, जनपद, संबंधित गॉवों के सरपंच सचिव एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 4 मार्च को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !