पर्यावरण एवं जल सरंक्षण के लिये 4 व 5 मार्च को जुटेगें हजारो हाथ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेगी शिरकत

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ । परमार्थ की परम्परा के मुख्य उद्देश्य को लेकर इस आदिवासी अंचल की शिवगंगा अभियान ने पूरे विश्व का ध्यान जल सरक्षंण एवं पर्यावरण सहेजने को लेकर जनभागीदारी के माध्यम से 2010 से जो काम शुरू किया है वह अब गा्रम गा्रम में अपनी पैठ बना चुका है । आगामी  4 एवं 5 मार्च को कालेज मैदान पर दो दिवसीय शिवगंगा का हलमा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमे हाथीपावा के पहाडियों पर एक साथ 20 हजार लोग श्रमदान करके  कूटूर निर्माण एवं जल सरंक्षण के लिये एक साथ जूटेंगें । स्थानीय डिग्री कालेज मैदान पर शिवगंगा अभियान के आयोजित किये जाने वाले  कार्यक्रम को लेकर शिवगंगा प्रमकुख महेश शर्मा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शिवगंगा के राजाराम कटारा, विकास शाह,  नीरज राठौर एवं महेश शाह भी उपस्थित रहे । पत्रकार वार्ता का संचालन करते हुए नीरज राठौर ने आगामी 4-5 मार्च को हाथीपावा की पहाडियों ेपर विशाल पैमाने पर आयोजित होने वाले हलमा कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि डिग्री कालेज मैदान पर 1 लाख वर्गफीट का पाण्डाल निर्माण किया जारहा है जहां 11 प्रखण्डों से 30 हजार परिवारों से 20 हजार से अधिक लोग श्रमदान के लिये जुटेगें ।उन्होने बताया कि इस आयोजन को लेकर दो माह पहले से ही तेयारिया शुरू हो चुकी है । शिवगंगा के राजाराम कटारा ने बताया कि जिले भर के 30 हजार परिवारों से संपर्क स्थापित किया जाकर घर घर में पांच देवताओं  गोमाता, धरती माता, बाबादेवी शिवजी, सावणमाता मातावन एवं जलग्रहण देवी के चित्र विधि विधान से घर घर स्थापित किये गये है । उन्होने  4 मार्च को दोपहर 12 बजे लोगों के आगमन के बाद उनके भोजन, नगर में 4-30 बजे से निकाली जाने वाले विशाल गेति यात्रा,सायंकाल 6-30 बजे से कालेज मेदान पर आयोजित होने वाली धर्म सभा, रात्री में बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा रात्रि में पंचे देवों पर आधारित  चित्रमय कथा प्रस्तुत करने की जानकारी देते हुए कहा कि  इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन दोनों दिन शिवगंगा  के कार्यक्रम में शामील होगी । इसके अलावा काड सिद्धेश्वर पीठ के स्वामीजी एवं उनकी टी, उन्नत भारत अभियान के राजेन्द्र प्रसाद के अलावा देश के जाने माने पर्यावरणविद एसवं सामाजिक एवं उद्योग क्षेत्र की हस्तिया शामील होगी । करीब 100 अतिथि इस दो दिवसीय आयोजन में सहभागी होगें ।उन्होने गा्रमीण स्तर पर इसे लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी विस्तार से बताया ।तथा आईआईटी के छात्र एवं रिलायंस ग्रुप एवं नीटो टाटा इन्फोसिस  मुंबई के छात्र भी इस अभियान में शामील होगें।
शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा ने अपने उदबोधन में बताया कि करीब 1000 के आसपास अतिथिगणों का आगमन हो रहा है किन्तु वे स्वयं ही अपना खर्च करेगें ।वही गा्रमीण क्षेत्रों से आने वाले ट्रेक्टरों की व्यवस्था भी गा्रमीण स्वयं अपने पास से ही व्यय कर व्यवस्था करेगें ।टेंट आदि सभी व्यवस्थायें निशुल्क ही प्राप्त हो रही है ।और यह आयोजित शतप्रतिशत जल सहयोग से ही हो रहा है ।  श्री शर्मा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिग, कृशि समस्या आदि की चुनौति जरूर है किन्तु हमने घर घर संपर्क करके लोगों को प्ररित किया है । हमारे कार्यक्रम का चुनाव से कोइ्र संबंध नही है तथा हमारे आयोजन भी चुनाव के बाद ही होते है ।इस आयोजन के माध्यम से गा्रम गा्रम में  नेतृत्व विकास के लक्ष्य की ओर तेजी से बड रहे है और लोग भी मुखर होकर हम सहयोग प्रदान कर रहे है । श्री शर्मा ने कहा कि हाथीपावा पहाडियों को हरीभरी करने साथ ही इससे कई अधिक प्रभावशाली काम शिवगंगा द्वारा गा्रमीण क्षेत्र में हो रहे है और सब को साथ लेकर इस चुनोति भरे लक्ष्य को हांसील करने में हम अग्रसर है । हाथी पावां पर वन विभाग द्वारा स्मृति वन के लिये जगह चिन्हित किये गये हे वहां नये कार्य के अलावा पूराने कटूंर ट्रेच को भी व्यवस्थित किया जावेगा । कालेज मैदान पर कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य दूरस्थ गा्रमीण जन यहां आकर मिल लेते है और हाथीपावा की पहाडिया भी यहां से निकट है । अन्त मे आभार प्रदर्शन महेश शाह ने व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !