Video News- रविवार को फिर हुई आंबेडकर पार्क की सफाई ,सफाई के बाद पार्क का अलग ही नजारा देखने को मिला

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा

झाबुआ - झाबुआ एसपी महेशचंद जैन द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण एव सफाई अभियान की सर्वत्र सराहनीय प्रशंशा हो रही हे । और हो भी क्यों नही प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही होती इसी का उदाहरण हे झाबुआ का अबेडकर पार्क"" यह पार्क  बारह बारह फिट की झाड़िया और पत्थरो, कचरे से पटा हुआ था वर्षो से इस और किसीने ध्यान नहीं दिया था परन्तु एसपी जैन कि नज़र इस पर पड़ी तो इन्होंने  निश्चय करा की इस पार्क का  उद्धार कर उपयोगी बनाना पड़ेगा और इसी कड़ी में दो रविवार में पुलिस परिवार के और समाजसेवियों के सहयोग से सफाई अभियान चलकर पार्क को साफ किया । एसपी के आव्हान पर एक बार फिर सभी ने आगे हाथ बढ़ाया और अपना योगदान दिया ।सफाई अभियान सुनह 9 से 11 बजे तक चला जिसमे महिलाओ ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया आज रविवार को पार्क की सफाई में  जिला एव विशेष सत्र न्यायाधीश श्री कुलकर्णी सीजेएम अलावा भी मुख्य रूप से मौजूद रहकर सफाई की ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !