अमित शर्मा
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा निकाली जाने वाली नमामि देवि नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा की कडी में रविवार को गुप्त नर्मदा स्थल पवित्र तीर्थ देवझिरी से सैकडो लोगों की उपस्थिति में गुप्त नर्मदा देवझिरी से प्रकट नर्मदा ककराना तक की नर्मदा सेवा उप यात्रा का शुभारंभ विधि विधान से कलश पूजन एवं भगवान भोलेनाथ, संग सिंगाजी की समाधि के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ । विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे के द्वारा विधि विधान से पवित्र नर्मदा कुड पर कलश पूजन किया गया तथा मां नर्मदा के प्रतिक कलश को सिर पर रख कर रथ मे बिराजित किया गया ।
विधि विधान से पूजन पण्डित गणेश प्रसाद उपाध्याय ने मंत्रोच्चार से संपन्न करवाया । देवझिरी मे रविवार को मले जैसा वातावरण दिखाई दिया । देवझिरी की महन्त संत रूपादास ने नर्मदा उपयात्रा को ध्वज प्रदान करके यात्रा की सफलता की कामना की । जिले भर के विभिन्न मंडलों से भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित थे । एक जैसे गणवेश पहने सैकडो की संख्या में उपयात्रा में शामील युवकों का उत्साह देखने लायक था । मां नर्मदा के जय जय कारों के साथ 140 किलोमीटर लम्बी यात्रा जब झाबुआ नगर मे पहूंची तो नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया ।
यात्रा संयोजक शैलेष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के माध्यम से र्प्यावरण एवं संस्कृति सरक्षण के लिये झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के 150 गांवों के एक लाख से अधिक लोगों के बीच जनजागरण किया जावेगा । पदयात्रा के मार्ग में आने वाले छात्रावासों के विद्यार्थियों को विधायक श्री बिलवाल द्वारा संबोधन दिया जावेगा । नर्मदा सेवा यात्रा के उद्देष्यों पर आधारित वृतचित्र का प्रोजेक्टर द्वारा हर जगह प्रदर्शन होगा एवं मार्ग में वृक्षारोपण भी किया जावेगा । पदयात्रा के रात्री विश्राम स्थलों पर विभिन्न समूहों द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।