जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर 16 को रोटरी क्लब, नवरत्न परिवार एवं भारतीय जैन संगठन की अभिनव पहल

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। रक्तदान बचाए प्राण, रक्तदान सबसे बड़ी पूजा, इससे बड़ा दान नहीं कोई दूजा, के पावन उद्देष्य को लेकर इस युग के महान तपस्वी मालव भूषण आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा की प्रथम पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब, नवरत्न परिवार एवं भारतीय जैन संगठन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम रायपुरिया में विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन 16 फरवरी, गुरूवार को किया जाएगा। इस आयोजन में क्षेत्र के 300 से अधिक आदिवासी युवाओं द्वारा रक्तदान कर अब तक का जिले का सबसे बड़ा रक्त दान षिविर करने की पहल की जा रहीं है।  उक्त जानकारी देते हुए षिविर के समन्वयक एवं रोटरी मंडल के पदाधिकारी यषवंत भंडारी ने बताया कि मालव भूषण आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा की स्मृति में आयोजित रक्तदान षिविर में इस क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को रक्तदान करने हेतु निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। इसका सुपरिणाम यह है कि अब तक 250 से अधिक युवाओं ने रक्तदान करने का संकल्प पत्र के माध्यम से अपना पंजीयन करवा लिया हैं। आपने बताया कि रक्तदान दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए लक्की ड्रा का आयोजन भी नवरत्न परिवार द्वारा किया जाएगा। जिसमें सोने की चेन, एलईडी टीवी एवं स्टेंड फेन सहित कई आकर्षक पुरूस्कार रक्तदान दाताओं को प्रदान किया जाएंगे। साथ ही सभी रक्तदाताओं को आयोजन समिति की ओर से प्रषस्ति पत्र भी भेंट किए जाएंगे एवं रक्तदान के प्रेरक साथियों का सम्मान किया जाएगा। रक्तदान  षिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
रक्तदान दिवस के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत के उप सरपंच महेन्द्र प्रतापसिंह राठौर ने बताया कि उक्त विषाल रक्तदान षिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया करेंगे। इस अवसर पर विषेष रूप में मालवा महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम डूंगरवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, त्रि-स्तुतिक श्री संघ मप्र के उपाध्यक्ष मनोहर भंडारी, नवरत्न परिवार के प्रांताध्यक्ष रखबजी जीजावत, प्रीतेष ओसतवाल, सुनील फरबदिया के साथ रोटरी क्लब एवं भारतीय जैन संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना करेंगे। दोपहर 3 बजे आयोजित समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूणकुमार शर्मा, रोटरी मंडल के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. लोकेन्द्र पापालाल, रोटरी मंडल के रो. सुनील खेमसरा एवं श्रीमती खेमसरा, भारतीय जैन संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. शरद डोषी, प्रांतीय महामंत्री विरेन्द्र नाहर, नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सुराना, जैन सोष्यल ग्रुप के प्रांतीय पदाधिकारी सुरेन्द्र कांकरिया (नागदा), मोहनखेड़ा ट्रस्ट के मंत्रणा समिति के सदस्य मनोहर मोदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं ,तेरापंथ महासभा के विनोद भंडारी सहित प्रदेषभर के प्रसिद्ध समाजसेवी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सलाहकार मंडल के अध्यक्ष एवं षिविर समन्वयक यषवंत भंडारी द्वारा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !