अमित शर्मा
झाबुआ- व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद भी रूचि नहीं लिये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री रावत, राणापुर श्री रघुवंशी, रामा श्री टांक एवं सहायक यंत्री मनरेगा मेघनगर श्री विजेन्द्र गुप्ता, राणापुर श्री पी.सी.दशोरे, रामा श्री एल.एल गवाला को प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।