तालाब में डुबने से आरक्षक की मौत ,एएसपी भदोरिया पहुची मोके पर ,

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ । शुक्रवार सुबह समीपस्थ ग्राम कालिया के तालाब पर एक पुलिस जवान की मौत की खबर के बाद क्षैत्र में हलचल मच गई। लोग मौके पर पहुंचते तब तक तालाब में डुबे आरक्षक सोहन कटारा निवासी धार जो कि पिटोल चौकी में पदस्थ था, को साथ गऐ पुलिसकर्मी निकालकर गुजरात के दाहोद ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल ये पुलिसकर्मी जल मुर्गी के षिकार के लिये वहां पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्षियों के अनुसार जलमुर्गी को मारने के बाद उसे अपने कब्जे में करने के लिये तालाब में उतरा जवान जलकुंभी में फंसता चला गया ओर फिर बाहर नहीं आ सका। डूबते जवान को साथियों ने निकालने का भरसक प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हो सके।  चौकी प्रभारी झिरमल सापल्या जो कि घटना के समय साथ थे,उन्होने बताया कि गुजरात कटनी में जा रही गायों की सुचना पर वे एवं आरक्षक सोहन व ओमप्रकाश गा्रम कालिया के रास्ते जो कि भीमफलिया होकर गुजरात को लिंक करता है उस ओर जा रही गाडी की तलाश में निकले थे किन्तु कहीं वाहन नजर नहीं आया। लौटते समय वे नहाने के लिये वहां रुक गये। नहाने के लिये पानी में उतरा आरक्षक सोहन गहरे पानी में चला गया ओर डुब गया जिसे बाद में तत्काल बाहर निकाला एवं दाहोद ले गऐ जहां डा्ॅ. भरपोडा ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सुचना के बाद जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदोरिया, एसडीओपी एसआर परिहार व थाना प्रभारी भास्करे पिटोल पहुंचे व मौके पर कालिया के उस तालाब पहुंचे जहां उन्होने अपना एक जवान खोया। एएसपी भदोरिया ने मर्ग कायम कर जांच के आदेष दिये। एएसपी रचना भदोरिया को ग्रामीणों ने घटना की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।  इधर घटना की वस्तुस्थिति एवं पुलिस के बयानों के बीच ग्रामीणों में कानाफुसी चलती रही। मृत आरक्षक को दाहोद से पिटोल लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय झाबुआ ले जाया गया। इधर एसडीओपी एस आर परिहार ने भी चौकी प्रभारी सापल्या द्वारा बतायी गई घटना को दोहराया एवं कहा कि घटना दुःखद है मर्ग कायम कर जांच की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !