"रक्तदान महादान" रायपुरिया में आयोजित हुवा रक्तदान शिविर, शिविर पंहुचा अपने लक्ष्य तक,321 यूनिट रक्तदान हुआ

JHABUA ABHITAK
शिविर में उपस्तिथ सांसद 

अमित शर्मा
झाबुआ -भारतीय जैन संघठन रोटरी क्लब झाबुआ और नवरत्न परिवार रायपुरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में 321 यूनिट रक्तदान हुवा । यहाँ रक्तदान के लिए स्वास्थ्य विभाग की और से व्यापक तैयारियां की गई थी रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण शर्मा पेटलावद ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ केडी मंडलोई रायपुरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ के एस कटारा,डॉ सीता काग पुरे समय मौजूद रही यहाँ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने भी पुरे समय अपनी व्यवस्था को संभाले हुवे रहे।
रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने जमकर रक्तदान  किया । रक्तदान के लिए रायपुरिया पेटलावद सहित आसपास से बड़ी संख्या में सभी समाज से लोग पहुचे इसी कड़ी में रक्तदान करने के लिए उदयगढ़ कनास से दिव्यांग राजू चौहान भी रायपुरिया पहुचे और उन्होंने यहाँ आकर 19 वी बार रक्तदान किया ! कार्यक्रम में पहुचे लोकप्रिय सांसद कान्तिलाल भूरिया ने दिव्यांग राजू चौहान का स्वागत किया ।
जरूरतमंदों तक पहुचे रक्त इसलिए किया रक्तदान

कई बार देखने सुनने में आता है कि जब जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता होती है समय पर ब्लड नहीं मिल पाता है क्षेत्र के युवाओं ने इस बात का संकल्प लिया और जमकर रक्त दान किया । दिव्यांग राजू भाई ने बताया की उनके बड़े भाई को अहमदाबाद मे ब्लड के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था तब से उन्होंने ये शपत ली की जहा भी रक्तदान के शिविर आयोजित होंगे वो रक्तदान करने जरुर जायेंगे आज उन्होंने 19 बार रक्तदान किया ताकि जरूरतमंद को समय पर ब्लड मिल सके !
दूल्हा भी पंहुचा रक्तदान करने तो पुलिस विभाग भी नहीं रहा अछूता
रक्तदान में युवाओं का जोश कम नहीं दिख रहा था और इधर रक्तदान  के लिए दूल्हा भी पहुचा यहाँ दूल्हे कामेश पाटीदार ने आकर रक्तदान किया दूल्हे को रक्तदान की प्रेरणा उनके मित्रो ने दी तो दूल्हा भी रक्तदान करने के लिए पंहुचा इधर रायपुरिया थाने पर पदस्त 56 वर्षीय वरिष्ठ सब इस्पेक्टर जयवीरसिंह चौहान ने भी रक्तदान कर अनूठी मिसाल कायम की।
रायपुरिया में आयोजित रक्तदान शिविर में 300 यूनिट ब्लड एकत्र करने का टारगेट था जिसे पूर्ण किया यहाँ 321 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया हे जो रक्तदान दाताओ और युवाओं के सहयोग से  पूर्ण हुवा ।
इस अवसर पर विषेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना ,निखील भंडारी ,अमित यादव ,राकेश पोद्दार  एवं भारतीय जैन संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे जैन सोष्यल ग्रुप के पदाधिकारी एव अन्य संघठनो के पधाधिकारी समाजसेवी मौजूद रहें। रक्तदान दाताओ को रक्तदान के बाद लक्की ड्रा के माध्यम से इनाम का वितरण भी किया गया जिसमें क्षेत्र की विधायक निर्मला भूरिया मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !