आदर्श एवं मर्यादा से सराबोर महानाट्य रामायण का कल होगा मंचन 400 से अधिक बच्चों द्वारा रामायण के पात्रों को किया जावेगा मंचित

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ । स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर बुधवार को अभिनव तरिक से संगीत एवं कला के संगम की त्रिवेणी के रूप  में करीब 400 से अधिक छोटे छोटे बच्चों द्वारा भारत वर्ष मे कश्मीर से कन्या कुमारी तक आस्था के प्रतिक भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित  महानाट्य रामायण का मंचन सायंकाल 6 बजे से नगरवासियों को देखने का अवसर प्राप्त होगा । सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर के प्राचार्य बलिराम बिल्लारे ने बताया गि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था के वार्षिकोत्सव में नगर की जनता को कुछ अलग ही देखने का मौका मिलेगा और नगर की धर्म धरा पर इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप  से स्मरण रखा जावेगा ऐसा प्रयास एवं व्यवस्थायें की गई है ।  श्री बिल्लोरे के अनुसार सरस्वती शिशु  विद्या मंदिनर के करीब 250 से अधिक बच्चों एवं शिशु वाटिका से प्रथम तक के 150 बच्चो द्वारा 5 भव्य स्टेजों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया जावेगा । रामायण को लेकर मंचित किये जारहे इस महानाट्य रामायण में हर पात्र मौलिकता को प्रदर्शित कर सके इसके लिये नाव, पहाड, लंगा दहन, जैसे प्रकल्पों को हुबहू प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है वही लाईट एण्ड साउंड के माध्यम से दर्शकों को  सतत बांधे रखे जाने की तेयारिया भी की गई है । इस महानाट्य को लेकर  जहां अशोक वाटिका, किष्किंधा पर्वत, श्री राम दरबार, रावण दरबार, के साथ ही सूत्रधार के रूप मे नट नटिकाओं के संवाद के माध्यम से प्रत्येक घटनाक्रम एवं नाट्य के बारे में संवाद चलते रहेगें । श्री बिल्लोंरे के अनुसार विद्युत की मनोहारी व्यवस्था  हर किसी को आकर्षित करेगी क्योकि युद्ध, श्री रनामउ वनवास जैसे दृश्यो को जीवन्त बनाने की दिशा में प्रकाश व्यवस्था निश्चित ही दर्शकों को आनन्दित करेगी । श्री बिल्लारे ने बताया कि सम्पूर्ण रामायण के इस मंचन के माध्यम से जहां बच्चों में संस्कार पैदा करके उन्हे मर्यादित समाज के बारे मे सन्देश होगा वही आमजनों के लिये भी रामायण के सभी पात्रों के माध्यम से जन जन को सकारात्मक संदेश पहूंचाना भी ध्येय रहेगा । महानाट्य के मंचन को लेकर सभी तैयारिया अन्तिम चरण मे है तथा उत्कृष्ठ मेदान पर श्रीबिल्लोरे के मार्गदर्शन में मंच निर्माण का कार्य जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !