प्रतिमाह करेंगे 50 आंगनवाडी केन्द्रो का भ्रमण, प्रभारी कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर.एस.जमरा महिला बाल विकास अधिकारी श्री चौहान सहित सीडीपीओं एवं ई.सी.सी. कार्डिनेटर उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर चौधरी ने ई.सी.सी. कार्डिनेटर को निर्देशित किया कि माह में कम से कम 50 आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण करे एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर होने वाली गतिविधिया करवाना सुनिश्चित करे। आंगनवाडी केन्द्र, यदि बंद पाया जाये अथवा स्थिति खराब पाई जाये जो ततकाल वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करे। आंगनवाडी केन्द्र पर यदि संचालन की स्थिति मॉडल है, तो उसे भी रिपोर्ट करे, ताकि आंगनवाडी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जा सके। सभी ई.सी.सी. कार्डिनेटर अपना एक माह का भ्रमण प्लान एक सप्ताह में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को भेजना सुनिश्चित करे। भ्रमण के फोटो प्रतिदिन वाटसाप ग्रुप में शेयर करे। सभी अधिकारी एवं आंगनवाडी कार्यकर्त्ता सहायिका प्रतिदिन गॉव में मार्निंग फालोअप करे एवं ग्रामीणो को शौचालय का निर्माण करने एवं उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। जिले में चिहिन्त प्रत्येक अतिकम वजन के बच्चों को नियमित पोषण आहार देना सुनिश्चित करे। आंगनवाडी कार्यकर्त्ता की बैठक एक माह में एक ही बार की जाये। जिला स्तर पर भी बैठक माह में एक बार से अधिक नहीं बुलाये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !