महाशिवरात्रि पर होगा ‘मां के दो आंसू’ प्याउ का लोकार्पण

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शहर के लोगों एवं राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए एक स्थायी सेवा प्रकल्प में रूप में शहर के बीचो-बीच बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर सार्वजनिक प्याउ का पुनः निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण 24 फरवरी को महाषिवरात्रि पर्व के पावन पर्व पर सुबह 10 बजे किया जाएगा। लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न होगा। प्याउ निर्माण प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि सार्वजनिक प्याउ के निर्माण में नगरपालिका परिषद् सहित शहर के समाजसेवियों का विषेष योगदान रहा है। शहर के बस स्टेंड एवं आसपास के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बंद पड़ा सार्वजनिक प्याउ का निर्माण कर पुनः चालू किया जा रहा है। जिसे सुव्यवस्थित करने में करीब 3 लाख 75 हजार रू. का खर्चा आया है। पूर्व में यह प्याउ करीब 10 वर्षों से बंद एवं जीर्ण-षीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था। व्यापारी संघ ने 3 माह की अल्प अवधि में प्याउ को व्यवस्थित कर आसपास के लोगों एवं राहगीरों के कंठों की प्यास बुझाने का कार्य को अमलीजामा पहना दिया है। सार्वजनिक प्याउ के डिजाईनर संजय कांठी ने बताया कि सेवा प्रकल्प में इस स्थायी प्याउ को हमेषा याद किया जाएगा। इस प्याउ की डिजाईन आधुनिक सोच के साथ की गई है। जिसके कारण बाहर से तो प्याउ सुंदर दिख हीं रहा है एवं अंदर भी कोई तकनीकी खराबी आती है, तो उसे सुधारने में कोई परेषानी नहीं होगी।
समाजसेवियों का रहा सराहनीय सहयोग
संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी एवं सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि मां के दो आंसू प्याउ के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका सकल व्यापारी संघ एवं नगरपालिका परिषद् की रहीं है। इसके अलावा शहर के समाजसेवी चार्टर अकाउंटेंट प्रमोद भंडारी की ओर से एक वाटर कूलर एवं विरेन्द्र कोठारी की ओर से एक वाटर कूलर के साथ विकास शाह की ओर से बोरवेल निर्माण, किर्ती भावसार एवं हिमांषु गुप्ता की ओर से सबम सिर्बल पंप एवं उनमें लगने वाली सामग्री के रूप मेंं विषेष सहयोग प्राप्त हुआ हे। इसके साथ ही मनोज कटकानी की ओर से पानी की टंकी एवं नल फिटिंग में विषेष निःषुल्क सहयोग दिया गया है।
पाप पर पुण्य भारी
प्याउ के माध्यम से सकल व्यापारी संघ ने अनोखा संदेष देने का भी प्रयास किया है। जिसमें प्याउ के बीचो-बीच एक तराजू का सिंबोल बनाकर उसमें भारी पलड़े में पुण्य को एवं हल्के पलड़े में पाप को लिखकर यह संदेष दिया है कि पाप पर पुण्य सदैव भारी रहा है। प्याउ पर शुद्ध पेयजल के लिए आने वाले लोगों को यह संदेष देखकर भी ईमानदारी एवं सच्चाई की प्रेरणा मिलेगी एवं वे सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित होंगे। व्यापारी संघ द्वारा मां के दो आसू प्याउ के लोकार्पण कार्यक्रम में सभी पंजीकृत व्यापारियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण-पत्र के माध्यम से पधारने में निमंत्रण दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !