शराब दुकानो के एकल समूहो का ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई 4 एकल समूहो का निष्पादन 461526001 में हुआ

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ-कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मेंं गुरूवार को  झाबुआ जिले की देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानो के 10 एकल समूहो का ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन की प्रक्रिया कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष ऑनलाइन किया गया। वर्ष 2017-18 के लिए टेण्डर ऑनलाईन डाले गये थे। समिति में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, एडीएम श्री दिलीप कपसे जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में टेण्डर डालने वाले व्यावसायी भी उपस्थित थे।
जिले की 10 मदिरा दुकान एकल समूह के लिए ई.टेण्डर निष्पादन की प्रक्रिया की गई। जिसमें 4 समूहो के लिए किसी भी फर्म द्वारा टेण्डर नहीं डाले गये 6 मे से दो समूहो का मूल्य आरक्षित मूल्य से कम प्राप्त हुआ एवं 4 समूहों का आरक्षित मूल्य 43,1209750 के विरूद्ध 461526001 पर निष्पादन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

विदेशी मदिरा दुकान मदरानी समूह एवं विदेशी मदिरा दुकान समूह झाबुआ क्र. 2 के टेण्डर आरक्षित मूल्य से कम के प्राप्त हुए एवं समूह झाबुआ क्र.1, समूह थांदला, समूह पेटलावद एवं समूह कल्याणपुरा के लिए किसी भी फर्म द्वारा टेण्डर नहीं डाला गया। विदेशी मदिरा दुकान समूह राणापुर का टेण्डर निधि प्रसाद को आरक्षित मूल्य 190054750 के विरूद्ध 202109000 में प्रदाय किया गया। विदेशी मदिरा दुकान समूह मेघनगर का टेण्डर विजय सोनी को आरक्षित मूल्य 145015000 के विरूद्ध 156111001 में प्रदाय किया गया। विदेशी मदिरा दुकान समूह रायपुरिया का टेण्डर मॉ रतन ट्रेडर्स को 49565000 आरक्षित मूल्य के विरूद्ध 50706000 में प्रदाय किया गया। विदेशी मदिरा दुकान समूह सांरगी का टेण्डर जेवीएस ट्रेडिंग ग्रुप को 46575000 आरिक्षत मूल्य के विरूद्ध 52600000 में प्रदाय किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !