VIDEO NEWS -मिल बॉचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत झाबुआ के प्रभारी कलेक्टर ,एसपी,एडीएम ने बच्चों को स्कुल पहुचकर पढ़ाया

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा
झाबुआ- मिल बॉचे मध्यप्रदेश‘‘ कार्यक्रम प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आज 18 फरवरी को आयोजित किया गया। ज्ञात हो राज्य शासन द्वारा मिल बॉचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम सकूली बच्चों में ज्ञानवर्धक साहित्य पढने और समझने के प्रति रूचि विकसित करने के लिए शुरू किया जा रहा है।
इसी कड़ी में  झाबुआ प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरि ने मिल बाचे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर गाव देवझिरी पांडा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाया , झाबुआ प्रभारी कलेक्टर से चर्चा में उन्होंने बताया की क्लास में मेने बच्चो से पूछा की आपको क्या पढ़ना जिस पर बच्चो ने विज्ञान की किताब दिखाकर कहा उन्हें दो तिन पाठो में पड़ने में समस्या आती हे इस बात पर प्रभारी कलेक्टर ने उन्हें रासायनिक अभिक्रिया को पड़ा कर उनकी समस्या का हल किया । आठवी कक्षा की छात्रा गुगली से पूछने पर उसने बताया की कलेक्टर सर ने जो पढ़ाया वो समझ में आया और उसे काफी अच्छा लगा

एसपी ने महिला मण्डल के बच्चों को पढाया ------
झाबुआ एसपी महेश चन्द जैन ने स्थानीय राजगढ़ नाका पर स्तिथ  निराश्रित महिला मण्डल के सातवी और आठवी के बच्चों को पढाया एव ज्ञान वर्धक बाते सिखाई । साथ ही उनको साफ सफाई रखने का भी कहा  उन्होंने निराश्रित नाम पर कहा की इसका नाम बदलना चाहिए ।मण्डल के संचालको से शाम को ट्रैफिक गार्डन में सप्ताह में एक बार लाने का जिक्र किया जिससे उनका  मण्डल के केम्पस के  सिमित दायरों से बाहर आये और अपने आपको समाज के साथ खड़ा रखकर देखे एव स्वयं को कम ना समझकर सबसे बेहतर समझे । इससे इनके शारीरिक विकास में भी प्रगति होगी। एसपी जैन ने बच्चों के लिए अपने विभाग से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । तथा आगामी दिनों में उनको नई ड्रेस देने की बात भी कही।
एडीएम ने भी पढ़ाया ---
ग्राम देवझिरी पांडा में एडीएम ने कक्षा सातवी को पढ़ाया एव यहाँ की संस्कृति hके बारे में जानकारी दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !