अमित शर्मा
झाबुआ । बुधवार को मदरानी पुलिस चौकी का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक महेशचद्र जैन द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक को ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि करीब 40 वर्षो से बनी पुलिस चौकी आज दिन तक स्थाई नही हो पाई । पुलिस चौकी को स्थाई करने के लिए एक आवेदन गा्रमीणो द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिया गया। वर्तमान मे एक थानेदार, एक एएसआई, एक हेडसाब व एक जवान मौजूद है। हरीनगर पुलिस चौकी पर एक थानेदार तथा मदरानी पुलिस चौकी एक जवान बढाने को कहा। इस मौके पर मदरानी पुलिस स्टॉफ, संरपंच पति पांगल चारेल, बाबूलाल पटेल, महेश पंचाल, नटवर मैवाडा, दिलीप पंचाल, मनोज खान आदि उपस्थित थे।
झाबुआ । बुधवार को मदरानी पुलिस चौकी का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक महेशचद्र जैन द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक को ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि करीब 40 वर्षो से बनी पुलिस चौकी आज दिन तक स्थाई नही हो पाई । पुलिस चौकी को स्थाई करने के लिए एक आवेदन गा्रमीणो द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिया गया। वर्तमान मे एक थानेदार, एक एएसआई, एक हेडसाब व एक जवान मौजूद है। हरीनगर पुलिस चौकी पर एक थानेदार तथा मदरानी पुलिस चौकी एक जवान बढाने को कहा। इस मौके पर मदरानी पुलिस स्टॉफ, संरपंच पति पांगल चारेल, बाबूलाल पटेल, महेश पंचाल, नटवर मैवाडा, दिलीप पंचाल, मनोज खान आदि उपस्थित थे।