अमित शर्मा
झाबुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरूवार को दोपहर ढ़ाई बजे स्थानीय बस स्टेंड पर बौद्धिक पश्चात् यहां से पंथ संचलन निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः बस स्टेंड पर पहुंचा। पथ संचलन का जगह-जगह विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम गुरूवार को दोपहर ढ़ाई बजे बस स्टेंड पर बौद्धिक हुआ। जिसमें विषेष रूप से आरएसएस के विभाग प्रचारक विक्रमजी, जिला कार्यवाह राजेष डावर एवं तहसील कार्यवाह शांतिलाल सूर्यवंषी उपस्थित थे। जिनके द्वारा उपस्थित सभी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बौद्धिक करवाया गया एवं अपने उद्बोधन में पूरे राष्ट्र में हिन्दू समाज को एकजुट करने पर जोर दिया तथा कहा कि हिन्दू शक्ति राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। पश्चात् यहां से करीब साढ़े 3 बजे पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन शहर के मेन बाजार, थांदला गेट, सुभाष मार्ग, भोज मार्ग, राजवाड़ा चौक, लक्ष्मीबाई मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग, नेहरू मार्ग, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट होते हुए पुनः बस स्टेंड पर पहुंचा। संचलन में कार्यकर्ता जयघोष लगाते हुए बैड के साथ दो-दो की कतार में चले।
जगह-जगह हुआ स्वागत----
पथ संचलन का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। थांदला गेट पर स्वर्णकार समाज, आजाद चौक पर सकल व्यापारी संघ, बाबेल चौराहे के समीप ब्राह्राण समाज सहित विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संचलन का बस स्टेंड पर समापन हुआ। उक्त आयोजन को लेकर पुलिस प्रषासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया।