अमित शर्मा
झाबुआ -पुलिस विभाग के एडीजी अजय शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ आये थे जिसमे उन्होंने रविवार सुबह स्थानीय डीआरपी लाइन में कलेक्टर आशीष सक्सेना एव एसपी महैशचन्द जैन के साथ वृक्षारोपण किया।
झाबुआ जिले में जब से एसपी महेशचन्द जैन ने पदभार ग्रहण किया हे तब से लेकर अब तक एसपि जैन ने व्रक्षारोपण को अपने दैनिक दिनचर्या में विशेष स्थान दिया हे ।जब भी कोई सामाजिक कार्यक्रम हो या फिर कोई बैठक हो, उसे पूरा करने के बाद पुलिस कप्तान एक बार वृक्षारोपण के विषय पर चर्चा कर एक साथ आकर कदम से कदम मिलाकर ईस पुनीत कार्य के महायज्ञ में आहुति देने का आव्हान करते ही हे ।और हो भी क्यों नहीं प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाए । आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया लेकिन पेड़ लगाना भूल गया जिससे यह समस्या आज इतनी उग्र हो गई ।वृक्ष इस धरती की अमूल्य धरोहर है उनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है । अपने और आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए । तथा सभी को न सिर्फ पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए बल्कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वृक्षारोपण की इसी कड़ी में अपने झाबुआ दोरे पर आये एडीजी अजय शर्मा एव कलेक्टर आशीष सक्सेना एसपि महेश चन्द जैन ने रविवार सुबह आठ बजे स्थानीय डीआरपी लाइन में वृक्षारोपण किया । इस कार्य में एएसपी सीमा अलावा ,थानाप्रभारी आर सी भास्करे सहित कई पुलिस कर्मी एव नागरिकगण मौजूद थे।ज्ञात हो की एसपि जैन ने पदस्थ होने के बाद से ही प्रत्येक रविवार डीआरपी लाइन में स्वतछता के लिए भी पुलिस परिवारो के युवाओ से सहयोग का आव्हान किया था जिसमे महिलाओ एव बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जो की काफी हद तक सफल भी रहा हे । एसपी जैन ने बताया की भविष्य में नगर और फिर पुरे जिले में वृक्षारोपन एव स्वछता के बारे में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा ।