अमित शर्मा
झाबुआ। परम् पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीवरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में बुधवार को प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण (मोक्ष) कल्याणक दिवस जप-तप एवं आराधना कर मनाया गया। इस अवसर पर सुबह मेरू तेरस का जुलूस निकालकर बाद श्री भक्तामर महापूजन का भव्य आयोजन हुआ। महापूजन में विष रूप से पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन अपनी धर्मपत्नि श्रीमती जैन के साथ शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने बताया कि जिन शासन के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस (मेरू तेरस) के अवसर पर सुबह 7 बजे श्राविकाओं द्वारा मेरूजी को सिर पर लेकर ढोल-धमाकों के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस रूनवाल बाजार, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, सरदारभगतसिंह मार्ग होते हुए पुनः बावन जिनालय पहुंचा। यह मेरू महिलाओं द्वारा अपने घरों से बनाकर लाया गया। बावन जिनालय में मेरूजी की विधिपूर्वक पूजन की गई। बाद श्री भक्तामर महास्त्रोत की पूजन एवं मंत्रोच्चार का संगीतमय आयोजन हुआ। महापूजन के प्रारंभ में श्री संघ के उपाध्यक्ष यावंत भंडारी ने भूमि प्रमार्जन मंत्र कर शुद्ध जल एवं चंदन अर्पण कर पूजन स्थल का शुद्धिकरण करवाया। पश्चात् वज्र पंजर स्त्रोत का वाचन किया। साथ ही क्षैत्रपालजी की स्थापना की गई। महाप्रभावी भक्तामर महापूजन के अंतर्गत प्रत्येक गाथा के साथ-साथ काव्य एवं मंत्रो का संगीतमय उच्चारण किया गया। साथ ही प्रत्येक गाथा के प्रभाव का भी वर्णन किया गया।
अष्टप्रकारी पूजन हुई
गाथा पश्चात् चौमुखी रूप में विराजित श्री ऋषभदेव भगवान के समक्ष अष्टप्रकारी पूजन के अंतर्गत अष्ट द्रव्य जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवद्ये, फल अर्पण किए गए। पूजन की विधि निखिल भंडारी एवं दीपक मुथा द्वारा संपन्न करवाई गई। इस दौरान समुधर स्तवन भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मंत्रोच्चार श्री संघ व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता द्वारा करवाया। पूजन का लाभ श्री संघ झाबुआ द्वारा लिया गया। आरती श्रीमती शकुंतला, सुभद्रा, रानी रूनवाल परिवार द्वारा की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने लिया दर्शन लाभ-----
दोपहर में भक्तामर स्त्रोत महापूजन का लाभ लेने पुलिस अधीक्षक श्री जैन अपनी धर्मपत्नि श्रीमती जैन के साथ पहुंचे। सर्वप्रथम भक्तामर मंडप की उन्होंने पूजन की। बाद पूरे जिनालय में घूमकर भगवान श्री ऋषभेदवजी, दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीवरजी मसा सहित पूरे मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं के र्दान किए। बाद महापूजन की आरती में भी विष रूप से शामिल हुए। महापूजन में श्री संघ के सोहनलाल कोठारी, संजय जैन, आोक कटारिया, अनिल रूनवाल, धर्मेन्द्र कोठारी, आोक संघवी, राजू सेठिया, गोलू राठौर सहित बड़ी संख्या में श्री संघ के श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थी। दोपहर में सामूहिक सामायिक का आयोजन हुआ।