अमित शर्मा
झाबुआ - प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिये कृत संकल्पित है। महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान की रक्षा के लिये प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएँ प्रारंभ की हैं। बालिका सशक्तिकरण अभियान का सार्थक प्रयास भी झाबुआ जिले के एसपी महेशचंद जैन कर रहे हे । इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम रंभापुर की शासकीय विधालय में बालिका सशक्तिकरण महाअभियान कार्यक्रम झाबुआ के पुलिस अधीक्षक महेशनद जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । एसपी जैन ने अपने बालिकाओ संबोधित करते हुए कहा की अट्ठारह वर्ष की उम्र तक पढ़ना हे और पढ़ाना हे यह प्रण करे।उन्होंने दहेज दापा प्रथा के दुष्प्रभावो पर तथा बाल विवाह आदि कुरूतियों पर विचार डाला और कहा की यदि आप पड़ेंगे तो आपको अच्छी नोकरि मिलेगी ,अच्छा काम मिलेगा एसपी जैन ने पूर्व पदस्थ झाबुआ एडिशनल एसपि सीमा अलावा और वर्तमान में महिला निरीक्षक तारा मण्डलोई का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बालिकाओ को कहा की यह भी आप लोगो की तरह एक छोटे से गाव से निकली हे परन्तु इन्होंने अपना ध्यान सिर्फ पढाई पर दिया और आज आपके सामने अधिकारी हे इसलिए आप भी पढाई करे और इधर उधर की बातो पर ध्यान न देकर किसी के बहकावे में न आये जिससे आपका जीवन भी भविष्य में सुखद रहे। एसपी जैन ने कहा की पुलिस में जब भी भर्ती निकले और आप भी जब योग्य हो तब आवेदन करे ।
एसपी ने बालिकाओं को पुलिस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा किसी प्रकार की समस्या हो तो निर्भया मोबाइल या थानो के नम्बर पर डायल करने की बात करे ।इस दौरान एसपी ने प्रतियोगिता दर्पण पुस्तके भी वितरित करी और कहा की इसे पड़े यह आपको परीक्षाओ के लिए काम आएगी । और बताया की हर माह 10 पत्रिका वे जिन भी स्कुलो में जाते हे वहा निशुल्क वितरित करते हे जिससे ज्ञान अर्जित करने में सहायता मिले । एसपि जैन के उधभोदन से प्रेरित होकर बालिकाओ ने उनकी बात का अनुसरण करते हुए अपने भविष्य में अच्छी नोकरी पाने की मंशा बताई।एसपी ने उद्बोधन के अंत में बालिकाओ से संकल्प दिलाया और कहा की पढ़ना हे पढ़ाना हे जीवन सुखद बनाना हे जीवन सुखद बनाना हे । बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ मौजूद था । कार्यकम के अंत में विद्यार्थियो द्वारा विज्ञानं प्रदर्शनी भी लगाईं गई थी जिसका निरीक्षण कर एसपि ने उनके कार्य की सराहना की ।