![]() |
जानकारी देते एसपी जैन |
अमित शर्मा
झाबुआ - सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण पाने के लिए झाबुआ एसपी ने एक सराहनिय प्रयास किया हे । उन्होंने झाबुआ के आसपास के चाय की दुकानों होटलो के मालिको के साथ आज एसपी कार्यालाय में चाय पर चर्चा करी । एसपी जैन ने बताया की सड़क दुर्घटनाओ में अधिकतर जाने जाती हे और जा रही हे इस दिशा में हमने प्रत्येक चाय एव होटल व्यापारीयो को एक 18 बिन्दुओ वाला बोर्ड बनाकर दिया हे ।
इन बिन्दुओ में मुख्य रूप से ,शराब पीकर वाहन न चलाना ,18 वर्ष से कम उम्र की आयु में वाहन न चलना, बिना कागज और बीमे के वाहन न चलना ,बिना लाइसेंस के वाहन न चलाना, तेज वाहन न चलाना, हेलमेट पहन कर वाहन न चलाना,आदि बातो का वर्णन किया हे । एसपी जैन ने बताया की होटल एक ऐसा माध्यम हे जहा पर व्यक्ति दिनमे एकबार जाता हे यदि वह बोर्ड पडेगा तो कही नही उसे इस बात का अहसास होगा की सड़क दुर्घटनाओ का मुख्य कारण क्या हे तथा इन बातो को आत्मसात कर लेगा तो हमारा यह प्रयास सार्थक होगा । एसपी जैन ने सभी को 18 बिंदु वाले बेनर के बोर्ड मुफ़्त में वितरीत किये ।और कहा की अगले साल भी यह निशुल्क वितरित किये जाएंगे तथा पुरे जिले में इस तरह का प्रयास किया जायेगा । बोर्ड वितरण के बाद ऐसपि श्री जैन ने स्वयं स्थानीय राजगढ़ नाका चौराहा पर स्थित चाय की दुकान पर अपनी उपस्तिथि में बोर्ड लगवाया ।
कार्यक्रम मे एसडीओपि शोभाराम परिहार ,टी आई आरसी भास्करे , चाय एव होटल व्यापरी उपस्तिथ थे साथ मौजूद थे ।