अमित शर्मा
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शातिलाल बिलवाल ने माधोपुरा निवासी सुनिल सक्सेना जो अल्प वेतनभोगी कर्मचारी होकर जिला पंचायत झाबुआ में कार्यरत होकर वर्तमान मे कीडनी रोग से पीडित होने से इन्हे चोईथराम हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर इन्दौर में चिकित्सा हेतु भेजा गया था जिसमें डाक्टरों ने कीडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी जाने से इनकी आर्थिक स्थित एवं उपचार कराने मे असमर्थ होने पर रूपये 2 लाख की आर्थिक चिकित्सकीय सहायता की राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से स्वीकृत करवाई और संबंधित का उपचार करवाया गया है । मानव सेवा के इस प्रकल्प में विधायक बिलवाल द्वारा दी गई मदद से सुनील सक्सेना की कीडनी का उपचार हो पाया हे । परिवार जनों ने विधायक शातिलाल बिलवाल की इस सदायता की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है ।
-----------------------------------------------