"आयुक्त" मनरेगा ने जानी जिले में योजना की हकीकत,कम मजदूर होने पर अधिकारियो को चेताया

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। आयुक्त मनरेगा म.प्र.शासन रघुराजन ने सोमवार को जिले के रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत रोटला, दूधी उमरकोट एवं झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत उमरी एवं देवझिरी पण्डा में रोजगार गारंटी योजनांतर्गत चल रहें निर्माण कार्यो की हकीकत जानने के लिए भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान रघुराजन ने गा्रमीणो से भी चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना में निर्माण कार्यो में जितने मजदूरों की संख्या होना चाहिए उससे काफी कम है। निर्माण कार्यो में अधिक से अधिक मजदूर लगाये। भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री रघुराजन के साथ प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशिबाला सिंह, ई.ई. आरईएस  चौहान, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान सुमन सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !