अमित शर्मा
झाबुआ - इन दिनों शीतलहर चल रही हे जिसके चलते प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एक आदेश जारी करते हुए सभी शासकीय एव अशासकीय विधालयो के सुबह की पारी के समय में परिवर्तन किया हे ,उक्त जारी आदेश के अनुसार जिले की प्रातःकालीन पारी में संचालित समस्त , शासकीय /अशासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक ,हाईस्कूल हाइसेकण्डरी स्कुल का शाला सचालन का समय शीतलहर के कारण 14 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रातः 9 बजे तय किया हे । दोपहर की स्कुल का समय यथावत रहेगा । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा ।