अस्पताल के साथीदार-एवं पितृ पर्वत विकास को लेकर हुआ आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर "कलेक्टर" ने किया जन संवाद,

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ । जिला चिकित्सालय झाबुआ एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को किस प्रकार जन भागीदारी के माध्यम से  जनसहयोग प्राप्त करके चौक चोंबद बनाया जावे तथा हाथीपावा पहाडी को हरियाली आच्छादित करने के लिये  पितृ पर्वत की संकल्पना को साकार करने के उद्देय को ध्यान में रखते हुए सकल व्यापारी संघ एवं शहर की सामाजिक संस्थाओं के बैनर तले  ’’अस्पताल के साथीदार’’ नामक कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना के मुख्य आतिथ्य एवं सीएमएचओ डा. अरूण शर्मा, सिविल सर्जन डा. आरजी कौल,  डा बीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल बीएस निगम, समाजतसेवी प्रदीप रूनवाल, संजय कांठी, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, की उपस्थिति में आयोजित किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने स्वास्थ्य सेवाओं एवं अस्पताल की व्यवस्था को किस प्रकार जन सहयोग से चोक चोबंद किया जावे के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरूण शर्मा ने कलेक्टर  सक्सेना की नई सोच एवं संकल्पना के बारे मे विचार व्यक्त करते हुए हास्पीटल में व्याप्त समास्याओं को समन्वित प्रयासों से दूर करने तथा रेड का्स सोयायटी द्वारा मानव सेवा ही माधव सेवा के तहत झाबुआ में भर्ती करीजों को  जनसहयोग से मरीजों के फल बिस्कीट वितरण करने, पेय जल उपलब्ध कराने, बेडाट, कंबल भेट करने, मरीजों को दैनिक उपयोग की वस्तुए जेसे टुथब्रा, पेस्ट, साबुन तैल आदि भेट करने के अलावा अस्पताल को एसी कूलर,गीजर,पंखा,व्हील चेयर,ट्युब लाईट बल्ब आदि प्रदाय कर परोक्ष रूप् से मरीजों की सेवा के प्रकल्प में सहभागी होने का आव्हान करने की बात कहीं ।  रेडका्स के नवीन आजीवन सदस्य 500 रु जमा कर बनाये जाने पर भी जानकारी दी ।
वन मंडल के एसडीओ  बीएस निगम ने हाथीपावां टेकरी को हरियाली से आच्छादित  करने के लिये वृक्षारोपण का कार्य 5 हेक्टेयर क्षेत्र में करने की जानकारी देते हुए नगर के लोगों से अपने प्रियजनों बुजुर्गो की स्मति में मात्र 2000 रूपये का दान देकर  जनभागीदारी से इस योजना को क्रियान्वित करने की जानकारी दी । पाचं साल तक वन विभाग ऐसे उपयोगी वृक्षों का रोपण हाथीपावां टेकरी पर करके उसका समुचित रखरखाव करेगा ।
यह बताई समस्याए-----
राजेन्द्र यादव ने बताया कि जिला अस्पताल को प्रदत्त वाटर कूलर में पानी नही रहता है । अंकुश कांठी ने डाक्टरों द्वारा मरीजों से अच्छा बर्ताव नही करने की बात कहीं । राजेश नागर  ने सेक्यूरिटी व्यवस्था को लेकर विचार व्यक्त किये । पियूश पंवार ने  डाक्टरों द्वारा अधिकांश मरीजों को दोहद रेफर करने की बात कहीं । रसीद र्पाशद ने रात के समय डाक्टर नही रहने से आम जनों की दिक्कतों के बारे में बताया ।दीपक माहेशवरी ने डाक्टरों को गूंभीर अवस्था होने  पर मरीजों के घर जाने की अनुमति देने की बात कहीं । राधेशयाम पटेल ने  अस्पताल मे आये दिन डाक्टरों से मरीजों के विवाद होने की बात की  विनोद परमार ने पहाडी पर ऐसे वृक्ष लगाने की जरूरत बताई जिन्हे पा नही खाते हो । निर्मल अग्रवाल ने करोडो के भवन को डायग्राम के अनुसार बनाने तथा डाक्टरों के क्वार्टरों में सुविधायें देने की बात कहीं । उमंग सक्सेना ने एक्सीडेट केसेस को स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर के अभाव एवं सुविधा नही मिलने की बात कहीं । रतनसिंह राठौर ने पेंनरों को पूर्ववत 400 रुपये की दवाईया देने की बात कहीं । डा. जीएस अवास्या ने आययूएल फोल्डेबल फेको मान की जन सहयोग से व्यवस्था की बात कहीं । जितेन्द्र राठौर ने डाक्टरों द्वारा घरों को क्लिनिक बनाये जाने पर आपत्ति दज्र की ।  मांगीलाल सोलंकी ने चिकित्सको के समय पर नही आने पर मरीजों की परेानियों का जिक्र किया । श्रीमती सुश्मा दुबे ने  जिला अस्पताल के डाक्टरों की सेवा भावना एवं कर्तव्य निठा की प्रशंसा की । कमलेश पटेल ने रक्तदान के प्रति आदिवासी गा्रमीणों में व्याप्त भांतियों के निवारण के लिये कदम उठाने का कहा । संजय जेन ने एंबुलेंस के चाजैस को लेकर अपनी आपत्ती दर्ज कराई । इशाक खान ने 11 साल तक निस्वार्थ सेवा करने के उबाद भी उन्हे अकारण नौकरी से हटाने का जिक्र किया । डा. वैभव सुराणा ने गायनिक एवं स्कीन रोग विशेषज्ञों की कमी का जिक्र किया ।
संजय कांठी नें कलेक्टर साहबी से नगर की अपेक्षा बढनेके बारे में तथा रोटरी क्लब की ओर से पूर्व प्रदत्त कलर डापलर मान इसीजी मान ब्लड एनेलाईजर का सदुपयोग नही होने की बात कहीं ।
डा. बीएस बघेल ने बिन्दुवार सवालों एवं समस्याओं के बारे बालते हुए कहा कि अस्पताल में गदगी अटेण्डरों के द्वारा बढाई जाती है ।  उन्होने डाक्टरो ं की उपलब्धियों को भी समाचारों में जगह मिलने के बारे आव्हान किया ।
सीएमएचओ डा. अरूण शर्मा ने जिला अस्पताल की कमियों का जिक्र करते हुए गंभीर मरीजों के लिये 108 वाहन का उपयोग करने की जानकारी दी ।फअस्पताल को प्रदत्त सभी सामग्रियों का सही उपयोग हो रहा है । इस अवसर पर डीजे कुलकर्णी, निर्मल मेहता, अनुराग अवास्या, पंकज मोगरा आदि ने पितृ स्मृति पहाडी के लिये 2000 के मान से यहयोग निधी दी । करणी राजपूत सेना की ओर कलेक्टर का स्वागत किया गया । आभार प्रर्दान प्रमोद भंडारी ने माना ।उक्त जानकारी  सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखील भंडारी ने दी ।
फोटो सलग्न-
----------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !