अमित शर्मा
झाबुआ- पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ महेश चंद जैन ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ एवं पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ परिसर में आज प्रातः 08:00 बजे से लेकर 11 बजे तक वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री श्याम कांत कुलकर्णी, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, श्रीमती कुलकर्णी, श्री देवदत्त, माननीय व्यवहार न्यायाधीश झाबुआ, श्रीमती जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होकर अमरूद,नींबू,एप्पल बैर,आंवला ,जामुन,फलदार पौधे लगाये पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वृक्षारोपण का उक्त कार्यक्रम नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को किया जावेगा। पौधों में पानी दिये जाने, उन्हें बकरी एवं अन्य पशु से बचाने हेतु ट्री गार्ड एवं सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं ताकि वृक्षारोपण का महत्व चरितार्थ हो सके एवं पौधें जल्दी बड़े होकर उनमें फल लग सकें।
। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अ.अ.पु. झाबुआ एस.आर.परिहार, था.प्र. कोतवाली झाबुआ निरी. रमेश चंद्र भास्करे, माननीय पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।