मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ ज्योति पदक से झाबुआ एसपी को किया सम्मानित

JHABUA ABHITAK
एसपि महेशचन्द्र जैन

अमित शर्मा

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक महेषचंद्र जैन को भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने सिंहस्थ ज्योति पदक से सम्मानित किया। रेलवे पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने सिंहस्थ के दौरान बेहतरीन सेवाएं दी। खासकर बुजुर्गो के लिए ऐसा प्रबंध किया कि उन्हें एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आने जाने में दिक्कत नही हुई। लिफ्ट बंद होने से कई बुजुर्गो को जीआरपी के जवानों ने गोद में उठाकर ट्रेन में बिठाया। कर्मचारियों को इस तरह से ट्रेंड किया गया कि वे बिना कहे यात्रियों को उनकी ट्रेन की जानकारी दे रहे थे। गौरतलब है कि सिंहस्थ के दौरान करीब एक करोड लोग उज्जैन पहुंचे थे इसके अलावा अंतिम षाही स्नान के दौरान तीन दिन में 10 लाख लोग रेल से आयें। यात्रियों की इतनी अधिक तादाद होने के बावजूद रेलवे की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। खुद मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना की थी। इन व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधीक्षक जैन को सम्मानित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !