अवैध शराब विक्रय पर नवागत पुलिस अधीक्षक "जैन" ने चलाया डंडा, 46 लाख की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

JHABUA ABHITAK
फ़ाइल फ़ोटो 

अमित शर्मा 
झाबुआ। पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के द्वारा झाबुआ जिले में अवैध शराब विक्रय के प्रति लगातार एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिले में पदस्थ सभी उप निरीक्षकों को समक्ष में बुलाकर उनको निर्देशित किया गया था कि वे बिना किसी भय, प्रलोभन या दबाव के अच्छा काम करें। अच्छा काम करने पर उन्हें नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया जावेगा। उसी कड़ी में रात्रि 9.30 बजे थांदला थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक जोरावर सिंह सिसौदिया के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक 09 एचएच 3008 में अवैध शराब गुजरात की तरफ ले जाई जा रही है। सूचना से उप निरीक्षक जोरावरसिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ को बताया एवं निर्देशानुसार हमराह बल उनि झिरमल सापलिया, भागीरथ बघेल, सउनि दशरथ सिंह चौहान, आर. रितेश, पप्पु बामनिया, महेश सोलंकी, पवन शर्मा के ट्रक का पीछा कर उसको रोका।  ट्रक ड्रायवर ने अपना नाम चैनसिंह पिता कालु बिलवाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी छोटी पिपलखूंटा बताया और बताया कि ट्रक में शराब की पेटियां भरी हैं। उसके पास कोई कागज नहीं है।  तब ट्रक को थाने लाया गया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थांदला एवं थाना प्रभारी थांदला के मार्गदर्शन में अपराध क्रमांक 522/2016, धारा 34 (2), 36, 46 आबकारी एक्ट का कायम किया गया एवं ट्रक से 1380 पेटी, कीमती 46,36,800  रूपये से अधिक की अवैध शराब जप्त की गई। अवैध शराब को पकड़ने वाली टीम, जिसमें कि निरी. शेरसिंह बघेल, उनि जोरावरसिंह सिसौदिया, झिरमल सापलिया, भागीरथ बघेल, सउनि दशरथ सिंह चौहान, आर. रितेश, पप्पु बामनिया, महेश सोलंकी, पवन शर्मा को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000  रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया गया।
सात ढाबों पर पुलिस ने की कार्यवाही
होटल/ढाबों पर अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दौरान जिले के 7 स्थानों दिनेश पिता लिमजी, नि. बियाडाबर, रसिया पिता दीड़ा भाबोर, नि. मोद, कमलेश पिता गोपाल कोचरा, निवासी फुटतालाब, कबीर सैय्यद पिता अली सैय्यद, निवासी मेघनगर, अलकेश पिता लक्ष्मणसिंह नायक, भारतसिंह पिता घासीराम नायक, निवासी रंभापुर, मांगीलाल पिता गणपत, नि. पिपलखूंटा के यहॉं पर दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करें। 
जब्त की गई अवैध शराब 
होटल, ढाबों से अवैध शराब पकड़ने हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। आरोपी दिनेश पिता लिमजी भाबर, निवासी बियाडाबर के कब्जे से 750 रू की, आरोपी रसिया पिता दीडा भाबर, निवासी मोद के कब्जे से 820 रू की, आरोपी कमलेश पिता गोपाल कोचरा, निववासी फुटतालाब के कब्जे से 1430 रू की, आरोपी कबीर सैयद पिता अली स्ैय्यद निवासी मेघनगर के कब्जे से 2000 रू की, आरोपी अलकेश पिता लक्ष्मण सिंह नायक, निवासी रंभापुर के कब्जे से 2200 रू की, आरोपी भारतसिंह पिता घासीराम नायक, निवासी रंभापुर के कब्जे से 1300 रू की, आरोपी मांगीलाल पिता गणपत निवासी पीपलखूंटा के कब्जे से 1300 रू की शराब जप्त की गई एवं इन आरोपियों को गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली, मेघनगर में अपराध क्र. 785, 786, 343, 344, 345, 346, 347/16 धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के साथ दो पहिया वाहन जब्त 
अज्ञात आरोपी को मो.सा. क्रं. एमपी 45 एमजे 0275 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते कब्जे से 10 पेटी ओसिस क्लासिक विस्की कंपनी की शराब कीमती 20,000 रू. व मोटर सायकिल कीमत 50,000 रू. के मय मोटर सायकिल जप्त किया गया कुल मश्रुका 70,000 रू। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 307/16 धारा 34 (2), 36, 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !