सिद्धेष्वर कॉलोनी में चोरों ने तीसरी बार एक ही मकान में की चोरी शादी समारोह में गया था पूरा परिवार

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। सिद्धेष्वर कॉलोनी में न्यू पलॉष कान्वेन्ट के समीप बुधवार रात साढ़े 8 बजे से 10 बजे के बीच एक मकान में चोरो ने प्रवेष करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद परिवार के लोग सहित पूरे कॉलोनीवासी अत्यधिक भयभीत है, चूंकि इसी मकान में पहले भी दो बार बदमाष चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। सिद्धेष्वर कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी अनिल कटकानी में मकान में बुधवार रात को चोरो ने धावा बोला। मकान मालिक कटकानि रात 8 बजे शहर में ही किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मकान पर ताला लगाया था ऐसा अंदाज लगाया जा रहा हे  की साढ़े 8 से 10 बजे के बीच चोर मकान की छत की सीढीयों से होते हुए घर में घुसे होंगे बदमाशो ने  मकान में रखी अलमारी सहित सारे सामान को उथल-पुथल कर दिया। जब 10 बजे  कटकानी अपने परिवार के साथ लौटे तो उन्होंने अंदर सारा सामान उथल-पुथल मिला। 

इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर मौके पर थाना प्रभारी आरसी भास्करे के साथ पुलिस बल पहुंचा एवं घटनास्थल पर जांच की। अभी तक मकान से क्या सामान चोरी हुआ है, इसका खुलासा नहीं किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !