चैनपुरा की पहाडी जन सहयोग से होगी हरी भरी "कलेक्टर" ने किया निरीक्षण ,ग्रामीणों को "कैशलेस" का प्रशिक्षण भी दिया

JHABUA ABHITAK


अमित शर्मा
झाबुआ -कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जिले के झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद ब्लाक में बने तालाब स्टापडेम मुख्यमंत्री खेत तीर्थ का निरीक्षण किया एवं तालाबों में अधिक से अधिक जल भराव हो सके तथा किसान  उसका उपयोग कर पाये इसके लिये ग्रामीणो से चर्चा की। ग्राम चैनपुरा में ग्रामीणो की बैठक आयोजित कर ग्रामीणो को केशलेस लेन-देन का प्रशिक्षण भी दिया गया।
बैठक में ग्राम चैनपुरा में पहाडी पर वृक्षारोपण कर उसे हरा-भरा बनाने के लिये जन सहयोग से कार्य किये जाने के लिये कार्य योजना बनाई गई। पहाडी पर जन सहयोग से वर्षाकाल प्रारंभ होने के पूर्व गड्डे खोदे जायेगे, तैयार गड्डो में वर्षाकाल में वृक्षारोपण किया जायेगा एवं पहाडी के नीचे स्थित तालाब से ड्रीप सिंचाई पद्धति से पौधो को पानी दिया जायेगा इस तरह से पहाडी को हरा-भरा बनाने के लिये ग्रामीणो ने अपनी सहमती दी। बैठक में विधायक थांदला श्री कलसिह भाभर, सीईओ जनपद मेघनगर श्री रावत, ई.ई. इरिगेशन श्री अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, तहसीलदार मेघनगर श्री गौतम सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कैसे बिना नगदी के खरीद सकते है, सामान ----
ग्राम चैनपुरा में आयोजित बैठक में ग्रामीणो को अपनी आवश्यकता की वस्तुएं खरीदने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। ग्रामीणो को प्रयोग करके बताया गया कि एटीएम/रूपे कार्ड स्वीप कर भुगतान कैसे किया जा सकता है। आपके पास यदि एटीएम कार्ड, रूपे कार्ड नहीं है, तो आपके मोबाईल से एप, पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। यदि एण्ड्रोयड मोबाइल नहीं है, तो साधारण मोबाइल से भी कैशलेस लेन देन हो सकता है। साधारण मोबाइल में ( स्टॉर 99 हेज) क्लिक करके निर्देशानुसार आगे बढते हुए भुगतान करे। केशलेस भुगतान से फायदा ही होगा। नगदी के अभाव में भी अपने खेती कार्य के लिए आवश्यक वस्तुएं समय पर खरीद सकेगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !