पुलिस अधीक्षक आज करेंगे जनसंवाद

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पर्यावरण प्रेमी पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन नगर  के गणमान्य लोगो से 20 दिसम्बर को सायंकाल 7 बजे पैलेस गार्डन पर जन संवाद कार्यक्रम में सहभागी होने वाले थे किन्तु दोहद गुजरात मे बार्डर मिटिंग में होने के कारण कार्याक्रम को संधोधित करते हुए आत 21 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक पेलेस गार्डन पर ही आज सायंकाल 7 बजे जनसंवाद के माध्यम से आम लोगों से  रूबरू होगे, जिसमे श्री जैन आम जन को पुलिस से जुड़कर अपराधों पर काबू कैसे पाया जासके जैसे विषयों पर गम्भीरता से चिंतन करेंगे। भविष्य की चुनौतियो व् आम जन पुलिस पुलिस के लिए कैसे उपयोगी हो सकते है जैसे मुद्दों पर चर्चा भी करेगे। पुलिस अधीक्षक अपनी बात रखने के अलावा जनता की बात सुनकर उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल भी करेगे। राठौर ने नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर झाबुआ के विकास में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !