अमित शर्मा
झाबुआ। शहर के पैलेस गार्डन पर बुधवार रात 8 बजे सकल व्यापारी संघ के सहयोग से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर शहरवासियों के लिए जन संवाद कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर आशीष सक्सेना, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, नपा सीएमओ एमआर निगवाल वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के साथ जनप्रतिनिधि में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, कांग्रेस की ओर से डॉ विक्रांत भूरिया ने शामिल होकर लोगों की शहर को लेकर समस्याएं सुनी। बाद अपने उद्बोधन में कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने उनके निराकरण के प्रयास की बात कहीं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शहर के वरिष्ठ नागरिकों में डॉ. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र यादव, रतनसिंह राठौर एवं सुीला भट्ट का सम्मान अतिथियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। बाद जन संवाद का संचालन करते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने उपस्थितजनों से सुझाव आमंत्रित किए। जिसमें डॉ. केके त्रिवेदी एवं मोहन माहेवरी द्वारा शहर की पार्किंग व्यवस्था को लेकर सुझाव दिया गया एवं बताया गया कि शहर के मुख्य बाजारें में पार्किंग व्यवस्था दिन-प्रतिदिन गड़बड़ाती जा रहीं है। जिसमें राहगीर परेान है। राजेन्द्र यादव द्वारा जिन व्यक्तियों के न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों का निराकरण हो चुका है, उनका नाम पुलिस थानो के रेकार्ड से पूर्णतः हटाएं जाने की बात कहीं। पं. गणेप्रसाद उपाध्याय द्वारा छात्राओं की स्कूलों एवं कॉलेजों के बाहर घूमने वाले आवारा तत्वों पर िकंजा कसने की बात कहीं। पार्षद सुनील शर्मा ने शहर के संवेदनाल पांईटों पर पुलिस जवानों की तैनाती का सुझाव दिया गया। रविराजसिंह राठौर ने बताया कि जब भी शहर में अतिक्रमण मुहीम चलती है तो छोटे व्यापारियों का अतिक्रमण हटाया जाता है, बड़े व्यापारियों का अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है। अतिक्रमण मुहीम में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाता है। पं. द्विजेन्द्र व्यास ने शहर के बस स्टेंड के पीछे न्यू कैथोलिक मिन स्कूल की छुट्टी पर लगने वाली जाम की स्थिति से अवगत करवाया। बस स्टेंड के पीछे शराब दुकानों का हो स्थान परिवर्तन
पॉलिथीन मुक्त शहर बने
सकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने ग्रीन झाबुआ क्लीन झाबुआ का कहा सुनने के पश्चात् नवागत
पुलिस अधीक्षक महेचन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर स्वयं गंभीर है। इसके लिए उन्होंने व्यापारियों ने कहा कि वे अनी दुकानों के बाहर सामान ना रखे एवं प्रचार-प्रसार के बोर्ड ना लगाए। पुलिस द्वारा इसके लिए चलाने वाले अभियान में नगरपालिका से भी मद्द लेने की बात उन्होंने कहीं एवं बताया कि आगामी 7 दिनों तक शहर की पार्किंग व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस द्वारा नगरपालिका के सहयोग से विष अभियान चलाया जाएगा। बस स्टेंड के पीछे लगने वाली शराब दुकानो के लिए उन्होंने कहा कि इनका स्थान परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने उपस्थितजनों को अपना मोबाईल नंबर देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मुझे मेरे मोबाईल नंबर पर मेसेज एवं व्हाट्स एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की घटना या हो रहे अपराध की जानकारी देता है, तो निचित मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिस वाला आपसे रिवत मांगता है, तो मुझे इसकी िकायत कर सकते है, निचित ही संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हाथीपावा की पहाड़ियों को किया जाएगा हराभरा--
पुलिस अधीक्षक जैन ने इस दौरान उनके ग्रीन झाबुआ अभियान में उपस्थितजनों से भी सहयोग मांगा एवं कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वृक्ष लगाना चाहता है, तो पुलिस विभाग उसकी पूरी-पूरी मद्द करेगा। उन्होने बताया कि पिछले दिनों डीआरपी लाईन में भी पुलिस विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाते हुए पौधारोपण किया गया। हाथीपावा की पहाड़ियों को हरा-भरा करने में उन्होंने पुलिस विभाग के साथ शहर के नागरिकों से भी सहयेग करने की बात कहीं। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि उनका संकल्प है कि वे झाबुआ को अपराध मुक्त जिला बनाएंगे।
बस स्टेंड का चौडीकरण किया जाएगा
तत्पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर आाष सक्सेना ने सर्वप्रथम जिला प्रासन द्वारा 25 दिसंबर से तीन चरणां में शुरू किए जा रहे नगर उदय अभियान की जानकारी दी एवं उन्होंन शहर में स्थित सुविधा घरों की सफाई के लिए शरहवासियों से सहयोग मांगा। दहेज प्रथा के लिए उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रासन द्वारा गांव-गांव में तड़वी-पटेल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में एसडीओपी एसआर परिहार, थाना प्रभारी आरसी भास्करे सहित शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, रचनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, पत्रकार, पार्षद, महिलाएं आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। बैठक के अंत में आभार सकल व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने माना।