केशलेस लेन-देन को बढावा देने के लिए कलेक्टर "सक्सेना" कर रहे सार्थक प्रयास , व्यापारियों एवं विद्यार्थियो को प्रशिक्षण दिया गया

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ --जिले में व्यापारी अधिकारी कर्मचारी और आम जनता को कैशलेस लेन-देन के लिए प्रशिक्षित करने का काम प्रारंभ हो गया है। आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के व्यापारी एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेन तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एलडीएम श्री अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुॅचे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहां कि दुकान पर आने वाले उपभोक्ता से एटीएम/रूपे कार्ड स्वीप करवाकर ही भुगतान प्राप्त करे उपभोक्ता के पास एटीएम कार्ड, रूपे कार्ड नहीं है, तो उसके मोबाईल से एप, पेटीएम के माध्यम से भुगतान प्राप्त करे। यदि उपभोक्ता के पास एण्ड्रोयड मोबाइल नहीं है, तो साधारण मोबाइल से भी कैशलेस लेन देन हो सकता है। साधारण मोबाइल में ( स्टॉर 99 हेज) क्लिक करके निर्देशानुसार आगे बढते हुए भुगतान प्राप्त करे। केशलेस भुगतान से फायदा ही होगा। नगदी के अभाव में भी आपका व्यापार अच्छे से हो सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलडीएम  अरविंद कुमार, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री राम बरडे सहित व्यापारी, सेल्समेन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !