गुजरात जा रहा "अवैध शराब" से भरा ट्रक जब्त, नवागत "पुलिस कप्तान" के कार्यकाल में दूसरी बड़ी कार्यवाही

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ -यू तो पिटोल सीमा अवैध शराब परिवहन के लिये मुख्य रूप जाना जाता है परन्तु नवागत पुलिस कप्तान "महेशचन्द जैन" ने शराब माफियाओ के खिलाफ अपने इरादे साफ़ कर दिये हे की शराब तस्करी इस जिले मे नही होगी। उनके इसी मिशन को कामयाबी दिलाते हुए पिटोल चोकी प्रभारी आशुतोश मिठास ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गुजरात जा रहे शराब से भरे ट्रक को पकड़ा ।पिटोल पुलिस चोकी प्रभारी  आषुतोश मिठास के अनुसार मध्यप्रदेश से गुजरात जा रहा शराब ट्रक मुखबीर की सूचना पर जप्त किया। ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच एफ 2625 जिसकी काटा पर्ची कट जाने के बाद जैसे ट्रक को 50 मीटर गुजरात बार्डर मे जाने के बाद रोककर पूछताछ की परंतु डायवर द्वारा संतुष्ट जवाब नही देने पर ट्रक को खोलकर देखने पर माउंट बियर भरी पायी गयी।इस कार्यवाही मे ट्रक डायवर अहमद हुसेन उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।इस बडी कार्यवाही पर पुलिस कप्तान ने पिटोल चोकी के स्टाफ को बधाई दी ।समाचार लिखे जाने तक शराब की कीमत कम से कम15 लाख रूपये आकी गयी। 

बीयर के ऊपर बारूद का पाउडर छिड़का गया था   ----
बियरो की पेटी के उपर बारूद का पाउडर छिडक रखा था जिससे बियर की पेटीया फुट भी जाये तो उसकी बदबू को दबाने के लिये बारूद का पाउडर छिडककर बारूद की खुशबु आये  ।इस धरपकड़ में एएसआई माधवराम शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश जोशी, आरक्षक पवन, , आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !