अमित शर्मा
झाबुआ । स्थानीय बस स्टेंड से कलेक्टर कार्यालय, कोर्ट, जिला पंचायत आदि महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों के साथ ही पुलिस लाईन, आफीसर कालोनी,ब्लाक कालोनी रामकृश्ण नगर जाने के लिये एमटू होटल से कलेक्टर कार्यालय जाने वाले मार्ग पर जिला प्रषासन द्वारा दीवार खिंच कर मार्ग बंद कर दिये जाने के बाद जन भावना को देखते हुए प्रषासन से बनाई गई दीवार को साईड से तोड कर दुपहिया वाहन निकल सके ऐसा मार्ग बनाया है । किन्तु उक्त दीवार अत्यधिक उंची होने के चलते सामने से आने वाली गाडिया दिखाई नही देने तथा आये दिन दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए तथा आम जनों को होने वाली परेषानियों को लेकर सोमवार को विधायक षांतिलाल बिलवाल, प्रदेष भाजपा कार्यकारिणी सदस्य षैलेश दुबे नगरपालिका, अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जिला कलेक्टर आषीश सक्सैना से भेंट करके की । कलेक्टर आषीश सक्सैना ने इनकी बातों को गंभीरता से लेकर सदाषयता का परिचय देते हुए कहा कि दीवार तोड देने से समस्या का स्थाई हल नही निकलने वाला है और भविश्य मे इसी प्रकार की समस्यायें पुनः उत्पन्न हो सकती है | कलेक्टर ने तत्काल ही लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एएस यादव को निर्देषित किया कि आप विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयं ही इस समस्या के निदान के लिये वैकल्पिक मार्ग की साईट देखे ।
मंगलवार को विधायक शातिलाल बिलवाल, शेलेश दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निगवाल ने ईई पीडब्ल्युडी श्री एएस यादव से भेंट कर कलेक्टर के निर्देषो ं के तहत बसस्टेंड को जोडने वाले मार्ग के लिये साईड अवलोकन किया । जिसकेअनुसार ईई पीडब्ल्युडी श्री यादव एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय के निकट आरईएस कार्यालय के पास से एमटूम तक जोडने वाले मार्ग का चयन किया और कलेक्टर के निर्देषानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा नगरपालिका के सामन्जस्य से रामकूला नाले के पास से सीसीरोड का निर्माण करवा कर इस समस्या का स्थाई निवारण करने पर सहमति बनी है ।