अमित शर्मा
झाबुआ स्वच्छ भारत मिशन अभियान ने अब जिले में मिशन का रूप ले लिया है। कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने स्तर से इस काम में जुट गये है। अब प्रतिदिन कलेक्टर सहित जिला अधिकारी मोर्निंग फालोअप कर लोगो को शौचालय निर्माण कर उपयोग करने के लिये समझाईश दे रहे है।
कलेक्टर ने आज मेघनगर ब्लाक के ग्राम झाराडाबर, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में मोर्निंग फालोअप कर ग्रामीणो को शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईश दी।
छात्रावासी बच्चे रैली निकाल कर दे रहे स्वच्छता का संदेश----
छात्रावासों में रह रहे बच्चे भी अब इस मिशन में पूरी तरह से जुट गये है, छात्रावास में रहने वाले बच्चे सुबह-सुबह अपनी दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर पूरे गाॅव में रैली निकालकर घुम-घुम कर ग्रामीणो को स्वच्छता के फायदे बताकर ग्रामीणो को शौचालय निर्माण करने एवं गाॅव में साफ-सफाई रखने के लिए समझाईश दे रहे है। जिले के रामा, राणापुर मेघनगर एवं झाबुआ ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो में भी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरीय निकाय के नेतृत्व में मार्निंग फालोअप किया गया एवं ग्रामीणो को स्वच्छता के लिये समझाईश दी गई।