उत्कृश्ट विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की व्यवस्था को लेकर सौपा ज्ञापन, "कलेक्टर" ने त्वरित निराकरण का दिया आष्वासन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ। स्थायी षिक्षक न होने से छात्रों की पढाई पर बुरा असर हो रहा है । स्थानीय उत्कृश्ट विद्यालय झाबुआ जिसमें जिले के प्रतिभाषाली विद्यार्थी षिक्षा ग्रहण कर रहे है वहां पर षासन द्वारा स्थायी षिक्षकों की व्यवस्था बार बार पालको एवं छात्रों की मांग के बाद भी नही की जारही है, जिससे छात्रों का भविश्य अंधकारमय प्रतित हो रहा है । षिक्षा सत्र आधा पूरा होने जारहा है लेकिन अभी तक व्यवस्था के अभाव मे छात्र असमंजस में है। उत्कृश्ट विद्यालय में वाणिज्य संकाय विशय की हालत इतनी अधिक खस्ता है कि उत्कृश्ट विद्यालय के छात्र पढाई के अभाव मे अपने आपको निकृश्ट समझने लगे है। छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक भी षिक्षकों की स्थाई व्यवस्था के लिये कलेक्टर झाबुआ को पिछली 17 अक्टुबर को गुहार भी लगा चुके है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही की गई है। इस समस्या को लेकर पालको के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया से भेंट कर उन्हे ज्ञापन सौपा एवं इस गभीर समस्या के त्वरित निदान की मांग की। भूरिया ने छात्रों एवं पालकों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कलेक्टर आषीश सक्सेना से  दूरभाश पर चर्चा की तथा छात्रों की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए इसके निदान के निर्देष दिये। कलेक्टर सक्सेना ने सांसद को आष्वस्त किया है कि इस बारे मे विभागीय तौर पर कार्यवाही की जा चुंकी है तथा यथाषीघ्र समस्या का स्थाई निदान हो जावेगा। ज्ञातव्य है कि  षिक्षा विभाग द्वारा स्थायी षिक्षकों की अन्य स्थानो पर प्रतिनियुक्ति कर दी गई है तथा उनसे अन्य कार्य लिया जारहा है । जिले में कई वरिश्ठ एवं अनुभवी षिक्षकों को ऐसी स्कूलों पदस्थ किया गया है जिससे उनकी सेवाओं का लाभ पढाई मे नही मिल पारहा है । विभाग यदि सही व्यक्तियों की उचित स्थानों पर पदस्थी करता है तो निष्चित ही यह छात्र हित मे कदम होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !