अमित शर्मा
झाबुआ -आदिवासि विकास विभाग सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर छात्र छात्राओ की प्रतिभाओ को निखारने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में नित नए कार्यक्रम कर उनकी प्रतिभाओ को आगे ला रही हे । उलेखनीय हे की सहायक आयुक्त ने प्रयास कर गत माह "नीट", और "जेइइ" जेसी परीक्षाओ की तैयारी के लिए विशेष प्रकार की कोचिंग करवाई जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ जिले से छात्र छात्राओ का चयन हुआ और झाबुआ का नाम प्रदेश स्तर पर दर्ज करवाया । विद्यार्थियो की प्रतिभा खोज की इसी कड़ी में 1 से 6 नवंबर तक छात्रावासों में खेलकूद ,बागवानी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी, प्रतियोगिता आयोजित की गई ।इसके आधार पर भी छात्रावासों की ग्रेडिंग की जाएगी ।सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर ने बताया की इन कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । नोडल अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार 26 जनवरी को छात्रावास अधीक्षक को पुरस्कृत किया जाएगा।
झाबुआ -आदिवासि विकास विभाग सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर छात्र छात्राओ की प्रतिभाओ को निखारने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में नित नए कार्यक्रम कर उनकी प्रतिभाओ को आगे ला रही हे । उलेखनीय हे की सहायक आयुक्त ने प्रयास कर गत माह "नीट", और "जेइइ" जेसी परीक्षाओ की तैयारी के लिए विशेष प्रकार की कोचिंग करवाई जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ जिले से छात्र छात्राओ का चयन हुआ और झाबुआ का नाम प्रदेश स्तर पर दर्ज करवाया । विद्यार्थियो की प्रतिभा खोज की इसी कड़ी में 1 से 6 नवंबर तक छात्रावासों में खेलकूद ,बागवानी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी, प्रतियोगिता आयोजित की गई ।इसके आधार पर भी छात्रावासों की ग्रेडिंग की जाएगी ।सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर ने बताया की इन कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । नोडल अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार 26 जनवरी को छात्रावास अधीक्षक को पुरस्कृत किया जाएगा।