"स्वच्छ भारत मिशन" में लापरवाही करने वाले सचिव ,एवं रोजगार सहायक मुख्यालय तलब

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नवीन एफटीओ प्र्रणाली के माध्यम से प्रगति बहुत कम होने तथा ग्रामीण क्षेत्रो में हितग्राहियों के शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चौधरी ने पेटलावद ब्लाक की ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 9 नवंबर को प्रातः 10.00 बजे समक्ष में तलब कर उत्तर प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।
इन्हें किया गया तलब----
पेटलावद ब्लाक की ग्राम पंचायत तारखेडी, कुडवास, महुडीपाडा, पारेवा, अमरगढ, गोदडिया,गामडी, कसारबर्डी, बामनिया, धोली खाली, के सचिव एवं रोजगार सहायक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर मुख्यालय तलब किया गया है। नियत तिथि को अनुपस्थित रहने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !