"गुरूसप्तमी" को अवकाश घोशित करने के लिये मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौपा ज्ञापन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ । विवपूज्य दादा गुरूदेव श्री राजेन्द्रसूरिवरजी मसा के 190 वे जन्म दिवस एवं 110 वें स्वर्गारोहण तिथि पर प्रदेश में शासकीय अवकाश घोशित करने को लेकर शवेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ ने समाज के उपाध्यक्ष यावंत भंडारी के नेतृत्व में गुरूवार को  क्षेत्रीय विधायक शातिलाल बिलवाल को  प्रदेा के  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के  नाम से ज्ञापन सौपा । जैन शवेतांबर संघ के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समाज के सहसचिव अनिल रूनवाल,शशाक संघवी,रवीन्द्र शर्मा सहित बडी संख्या मे गणमान्यजनो ने  विधायक बिलवाल को सौपे ज्ञापन मे मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जैन शवेतांबर श्री संघ की आर्चा परंपरा के महान आचार्य एवं त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ क प्रथम आचार्य श्रीमद् राजेन्द्रसूरिवरजी मसा का समाधी मंदिर धार जिले के मोहनखेडा तीर्थ में स्थित होकर वहां पर पोैष सुदी सप्तमी को प्रतिर्वश लाखों की संख्या में देश विदेश से र्दशनार्थी एवं श्रद्धालुजन आते है । आज से 9 र्वा पूर्व गुरूदेव के शताब्दि समारोह मे स्वयं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने पधारकर  गुरू सप्तमी के दिन स्थानीय अवकाश रखने की घोषणा की थी । ज्ञापन के अनुसार सम्पूर्ण मालवा अंचल के जैनश्री संघो की ओर से अनुरोध किया गया है कि महान आचार्य श्रीमद राजेन्दसूरिवरजी मसा जिनके देश विदेश में लाखों की संख्या में गुरूभक्त है एवं हजारों की संख्या में शासकीय कर्मचारी ,शिक्षकगण  छात्र की भावना रहती है कि वे इस पावन तिथि पर गुरूस्थल पर पहूंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करें । ज्ञापन से माग की गई है कि इस र्वा 5 जनवरी 2017 को गुरूसप्तमी पर्व होने से इस दिन शासकीय अवकाश घोशित किया जावे ।  प्रस्तुत ज्ञापन पर सकल श्री संघ के करीब 36 से अधिक गणमान्यजनों ने हस्ताक्षर कर अवकाश घोशित करने की माग मुख्यमंत्री से की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !