अमित शर्मा
झाबुआ । बाल कल्याण समिति झाबुआ के अध्यक्ष षैलेश दुबे द्वारा गा्रम झरिनिया थाना कल्याणपुरा के 12 वर्शीय बालक राजेष जो पिछले जुर्ला माह से चला गया था को उसके पिता को सौपा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेष पिता बहादूर भील आय 12 वर्श गा्रम झरनिया पिछली 9 जुलाई को घर से बताये बगैर कोटा चला गया था । कोटा पुलिस द्वारा उसे लावारीस हालत में भटकते देख उसे बाल कल्याण समिति कोटा को सौपा था । बाल कल्याण समिति कोटा मे आवासरत इस बच्चे के बारे में बाल कल्याण समिति झाबुआ से सम्पर्क स्थापित किया गया औ र पुलिस कोटा उसे 1 नवम्बर मंगलवार को लेकर झाबुआ आई और बाल कल्याण समिति झाबुआ को हस्तगत किया । श्री दुबे ने बालक के पिता बहादूर खेता भील निवासी झरनिया को बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया इरषाद कुरेषी, मुकेष अजनार, नदलाल रेड्डी, जाकीर हुसैन, मेधनगर के पार्शद राजेष पंचाल काकाजी, अजय गणवा, दीप्तिन एवं आक्षक दिलीप बघेल की उपस्थिति में सौपा । श्री दुबे ने बालक को समझाईष देते हुए कहा कि उसकी यह उम्र पढाई लिखाई करके आगे बढने की और उसे नियमित स्कूल जाकर अपना भविश्य बनाना चाहिये । बालक के पिता ने भी भरोसा दिलाया है कि उसे नियमित रूप से स्कूल जाने के लिये प्रेरित करेगा ।