झाबुआ । नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों ने कभी सपने मे भी नही सोचा होगा कि स्वयं विधायक शातिलाल बिलवाल , नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शेलेश दुबे उनके साथ सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए संग में भोजन करेगें वही भी एक होटल में एक साथ बैठ कर । नगरपालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत 30 सफाईकर्मियों की एक विोा टास्क फोर्स गठित की है जो नगर में स्वच्छता के काम को एकजूट होकर टीम भावना के साथ ईमानदारी से निर्वाह करती है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने बताया कि दीपावली के अवसर पर 18 अक्तुबर से 20 युवा सफाईकर्मीयों एवं 20 महिला सफाई कर्मियों की 30 व्यक्तियों की एक स्पेयल टाक्स फोर्स नगर में हर जगह स्वच्छता एवं साफ सफाई के कार्य को प्राथमिकता से करने के लिये कठित की गई थी । दरोगा राकेश कटारा ने टाक्स फोर्स के सभी कर्मचारियों का विधायक, एवं नपा अध्यक्ष को परिचय दिया । समरता भोज के बाद आभार प्रर्दान राकेश कटारा ने करते हुए इसे एक अनुठी परंपरा का सूत्रपात होना बताया ।
स्पेशल टाक्स फोर्स के सफाई कर्मियों के साथ किया समरसता भोज, श्रेठ काम करने वाले सफाई कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की ।
रविवार, नवंबर 27, 2016
झाबुआ । नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों ने कभी सपने मे भी नही सोचा होगा कि स्वयं विधायक शातिलाल बिलवाल , नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शेलेश दुबे उनके साथ सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए संग में भोजन करेगें वही भी एक होटल में एक साथ बैठ कर । नगरपालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत 30 सफाईकर्मियों की एक विोा टास्क फोर्स गठित की है जो नगर में स्वच्छता के काम को एकजूट होकर टीम भावना के साथ ईमानदारी से निर्वाह करती है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने बताया कि दीपावली के अवसर पर 18 अक्तुबर से 20 युवा सफाईकर्मीयों एवं 20 महिला सफाई कर्मियों की 30 व्यक्तियों की एक स्पेयल टाक्स फोर्स नगर में हर जगह स्वच्छता एवं साफ सफाई के कार्य को प्राथमिकता से करने के लिये कठित की गई थी । दरोगा राकेश कटारा ने टाक्स फोर्स के सभी कर्मचारियों का विधायक, एवं नपा अध्यक्ष को परिचय दिया । समरता भोज के बाद आभार प्रर्दान राकेश कटारा ने करते हुए इसे एक अनुठी परंपरा का सूत्रपात होना बताया ।
Tags